Job-Oriented Studies: आज के कंपटीटिव जॉब मार्केट स्टूडेंट्स को अपनी रोजगार क्षमता और करियर की सफलता सुनिश्चित करने के लिए तेजी से जॉब स्किल स्टडी की मांग कर रहे हैं. वे दिन गए जब स्टूडेंट्स केवल सीखने के लिए डिग्री हासिल करते थे. आज के स्टूडेंट्स स्किल और नॉलेज पर फोकस कर रहे हैं जो जॉब मार्केट की डिमांड के लिए ठीक हैं. ऐसे स्टूडेंट्स के लिए जो एक ऐसा करियर बनाना चाहते हैं जो चैलेंजिंग और रिवार्डिंग दोनों हो तो आज हम आपको उसके बारे में बता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हेल्थ कॉन्शियसनेस में बढ़ोतरी और हेल्थकेयर प्रोफेशनलों की बढ़ती मांग के साथ, न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स साइंस का क्षेत्र तेजी से जरूरी होता जा रहा है. साइंस बैकग्राउंड के साथ 12वीं पास करने के बाद डायटिशियन बनने के इच्छुक डायटीशियन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं, जिससे हेल्थकेयर उद्योग में एक आशाजनक करियर का रास्ता बन सकता है. इन कोर्सेज को स्टूडेंट्स को मानव पोषण की व्यापक समझ और रोगियों के लिए अनुकूलित डाइट प्लान बनाने के लिए जरूरी स्किल प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है.


बीएससी इन फूड एंड न्यूट्रिशन उन स्टूडेंट्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है, जो न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स के फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं. यह कोर्स फूड साइंस, ह्यूमन न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स साइंस में एक ठोस आधार प्रदान करता है. सेटूडेट्स को करियर के अवसरों की एक सीरीज के लिए तैयार करता है. स्टूडेंट्स इस क्षेत्र में हायर डिग्री जैसे एमएससी और पीएचडी भी कर सकते हैं, जिससे ज्यादा सैलरी और ज्यादा स्पेशलाइज्ड नौकरी की भूमिकाएं हो सकती हैं. 


इस फील्ड में करियर बनाने का एक फायदा यह है कि डायटीशियन की हमेशा हाई डिमांड होती है, जिससे यह एक स्थिर और आशाजनक करियर ऑप्शन बन जाता है. शुरुआती दौर में डायटीशियन की सैलरी 3 से 5 लाख तक हो सकती है, लेकिन अनुभव के साथ कमाई में काफी इजाफा हो सकता है. इसके अलावा, डायटीशियन के लिए सरकारी नौकरियां भी उपलब्ध हैं, जो ज्यादा जॉब सिक्योरिटी और बेनिफिट प्रदान करती हैं.


न्यूट्रिशन और डायटेटिक्स के फील्ड में आगे बढ़ने के लिए साइंस के साथ 12वीं की परीक्षा पास करना जरूरी है.


इस कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं में कम से कम 50 फीसदी नंबर होने जरूरी हैं.


डायटीशियन का काम पैसेंट की पोषण संबंधी समस्याओं का आकलन करना है.


डाइटीशियन के रूप में आप इन फील्ड में अपना करियर बना सकते हैं.


  • Certified Nutrition Specialist

  • Clinical dietician

  • Dietetic technician

  • Health coach

  • Health Educator and Community Health Worker

  • Holistic nutritionist

  • Licensed Nutritionist

  • Nutrition Specialties

  • Registered dietitian

  • Registered nurse

  • Rehabilitation counsellor

  • Sports nutritionist


ऐसा कौन सा फल है, जो फ्रिज में रखने पर जहर बन जाता है?
क्या होता है बिहेवियरल इंटरव्यू? कैसे पूछे जाते हैं STAR मैथड से सवाल
UPTET एग्जाम करना है पास तो बड़े काम की हैं ये टिप्स, चुपके से कर लीजिए फॉलो!
6 साल में मिली थीं 12 सरकारी नौकरी, ऐसा रहा पटवारी से IPS बनने तक का सफर
भारत में तिरंगे के अपमान पर 3 साल की जेल, जानिए और क्या मिलती है सजा
किस जीव के शरीर में होती हैं 1800 हड्डियां?
पूरे विश्व में ऐसा कौन सा देश है, जो बिल्कुल धरती के सेंटर पर पड़ता है?
कैसे बनाते हैं इंजीनियर गहरी नदियों और समंदर पर पुल?
बैंक वाले चेक के पीछे साइन क्यों करवाते हैं? जबकि वहां साइन के लिए मार्क नहीं होता
पूरे विश्व में वो एकमात्र कौन सा देश है, जिसकी तीन Capital हैं?