QS World Ranking MBA Courses: ग्लोबल बिजनेस स्कूल और हायर एजुकेशन एनालिस्ट क्यूएस क्वाक्वेरेली साइमंड्स ने अपनी वेबसाइट पर सालाना रैंकिंग जारी कर दी है, जिसमें बिजनेस लीडरों के लिए दुनिया के टॉप स्टडी डेस्टिनेशन की पहचान की गई है.  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस साल, 14 भारतीय फुल टाइम एमबीए प्रोग्राम ने 2025 के लिए क्यूएस की ग्लोबल लिस्ट में जगह बनाई है, जिसमें तीन नई एंट्री शामिल हैं. आईआईएम कोझिकोड ने 151-200 बैंड में अपनी शुरुआत की है, जबकि इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी, गाजियाबाद और सोमैया विद्याविहार विश्वविद्यालय 251+ बैंड में शामिल हैं.


भारतीय संस्थानों में आईआईएम बैंगलोर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला संस्थान है, हालांकि, यह दुनिया की टॉप 50 रैंकिंग से बाहर हो गया है. इसके अलावा, तीन अन्य भारतीय एमबीए प्रोग्राम टॉप 100 में स्थान पाते हैं. आईआईएम अहमदाबाद, आईआईएम कलकत्ता आदि.


QS Global Rankings 2025: Check Top Indian Institutes Offering Full-Time MBA


Business School

 


2024

2025

IIM Bangalore

53

48

IIM Ahmedabad

60

53

IIM Calcutta

65

59

Indian Institute of Management (IIM) - Kozhikode

151-200

NEW

Indian Institute of Management Indore

201-250

151-200

Indian Institute of Management Lucknow
201-250

151-200

Indian Institute of Management Udaipur

201-250

151-200

XLRI- Xavier School of Management

201-250

201-250

Institute of Management Technology, Ghaziabad

251+

NEW

International Management Institute - Delhi

251+

201-250

International Management Institute - Kolkata

251+

251+

Management Development Institute Gurgaon

251+

201-250

Somaiya Vidyavihar University

251+

NEW


क्यूएस रैंकिंग क्या है?


क्यूएस का पूरा नाम क्वाक्वेरेली साइमंड्स है, जो एक हायर एजुकेशन एनालिस्ट है. इसका मुख्यालय लंदन में है और इसके ऑफिस यूरोप, एशिया और अमेरिका में हैं. हर साल, यह अलग अलग कैटेगरी में बिजनेस लीडर्स के लिए दुनिया के टॉप स्टडी डेस्टिनेशन की रैंकिंग जारी करता है. 


Indian Students: इंडियन स्टूडेंट्स अमेरिका कनाडा के बजाय क्यों चुन रहे हैं जर्मनी?


क्यूएस ग्लोबल एमबीए और बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग 2025 58 देशों और क्षेत्रों में फैली हुई है, जो दुनिया के 340 बेस्ट ग्लोबल एमबीए और खास हाई डिमांड वाले बिजनेस मास्टर्स रैंकिंग की सीरीज का विश्लेषण करती है, जिसमें मैनेजमेंट, फाइनेंस, मार्केटिंग, बिजनेस एनालिटिक्स और सप्लाई चेन मैनेजमेंट में मास्टर्स शामिल हैं.


17,500 का नहीं कर पाया जुगाड़, गंवा दी IIT सीट; SC में लगाई गुहार