Delhi Private Schools Nursery Admission: दिल्ली एनसीआर में रहने वाले ऐसे पेरेंट्स जो नए एकेडमिक सेशन में अपने बच्चों को का दाखिला करना चाहते हैं, उनके लिए काम की खबर है. राजधानी के करीब 1700 प्राइवेट स्कूलों में एकेडमिक सेशन 2025-26 के तहत नर्सरी क्लास (Entry Level), केजी क्लासेस और पहली के लिए एडमिशन रेस शुरू होने जा रही है. इस संबंध में शिक्षा निदेशालय ने दाखिला प्रक्रिया को लेकर दिशा-निर्देश जारी किए हैं. पढ़िए पूरी खबर...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन
सभी स्कूलों में जनरल कटेगरी (75 प्रतिशत ओपन सीटों) के लिए एडमिशन प्रक्रिया की शुरुआत 28 नवंबर 2024 से होने जा रही है. अभिभावक आवेदन फॉर्म 20 दिसंबर तक जमा करा सकेंगे. एप्लीकेशन फॉर्म के लिए केवल 25 रुपये का भुगतान करना होगा. 


फिलहाल, शिक्षा निदेशालय के ओर से जनरल कैटेगरी की 75 फीसदी (ओपन सीटों) के लिए गाइडलाइंस जारी की गई हैं. आर्थिक पिछड़े और वंचित वर्ग की 25 फीसदी सीटों के लिए अलग से निर्देश जारी किए जाएंगे. 


स्कूल तैयार कर सकते हैं एडमिशन स्टैंडर्ड
शिक्षा निदेशालय ने राजधानी के निजी स्कूलों को एक बार फिर एडमिशन स्टैंडर्ड तैयार करने की छूट दी है, लेकिन कोर्ट के आदेश से हटाए गए मानकों को शामिल किए बगैर स्कूल ऐसा कर सकते हैं. नए एडमिशन स्टैंडर्ड और उसके लिए तय अंकों को स्कूलों अपना वेबसाइट, नोटिस बोर्ड व निदेशालय की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक पर 25 नवंबर तक अपलोड करना होगा. प्राइवेट स्कूल्स दाखिला 100 अंकों के पॉइंट सिस्टम पर करेंगे.


शेड्यूल में नहीं कर सकते कोई बदलाव 
शिक्षा निदेशक वेदिता रेड्डी द्वारा जारी सकुर्लर में साफ कहा गया है कि स्कूलों को तय शेड्यूल के आधार पर एडमिशन प्रक्रिया कंप्लीट करनी होगी और पेरेंट्स से एडमिशन रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर केवल 25 रुपये ही ले सकते हैं. इसके अलावा सभी स्कूलों को यह सुनिश्चित करना होगा कि आवेदन की लास्ट डेट 20 दिसंबर तक पेरेंट्स को फॉर्म उपलब्ध हो.