Delhi School Result 2024 Direct Link: शिक्षा निदेशालय, DoE ने आज, 28 मार्च को कक्षा 3 से 7 के लिए दिल्ली स्कूल के परिणाम घोषित कर दिए हैं. जिन स्टूडेंट्स ने कक्षा 3, 4, 6 और 7 के लिए फाइनल एग्जाम दिए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर अपना परिणाम देख सकते हैं. दिल्ली सरकार ने कक्षा 3, 4, 6 और 7 के लिए फरवरी और मार्च में परीक्षा आयोजित की थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रिजल्ट अब आधिकारिक पोर्टल पर उपलब्ध है. छात्र आधिकारिक पोर्टल पर अपने 'स्टूडेंट आईडी,' 'क्लास' और 'सेक्शन' के साथ लॉगिन करके अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं. पिछले साल, DoE ने कक्षा 3, 4, 5, 6, 7 और 8 का रिजल्ट 28 मार्च को घोषित किए था  और कक्षा 9 और 11 का रिजल्ट 31 मार्च को घोषित किए गए थे.


How to check Delhi School Results 2024?


  • अपना रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट edudel.nic.in पर जाएं. 

  • वेबसाइट के होमपेज पर आपको "Exam/Re-Exam Result 2023-24" का लिंक मिलेगा उसपर क्लिक करें.

  • क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. अब इस पेज पर आपको मांगी गई डिटेल दर्ज करनी होंगी. 

  • डिटेल डालने के बाद सबमिट कर दें. सबमिट करते ही आपका रिजल्ट आपके सामने स्क्रीन पर होगा. 

  • अब आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट ले सकते हैं.

  • रिजल्ट डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये https://edustud.nic.in/result/frmPubliclevelResult_23_24.aspx है. 


यह भी पढ़ें: CBSE ने रद्द की दिल्ली के 5 स्कूलों की मान्यता, ये रही पूरी लिस्ट


रिजल्ट चेक करने के लिए चाहिए ये डिटेल


  • Student ID

  • Class

  • Section

  • DOB (dd/mm/yyyy)


यह भी पढ़ें: सुबह जल्दी उठकर या देर रात तक, कौन सा समय है पढ़ाई करने के लिए सबसे सही?


अन्य कक्षाओं का रिजल्ट इन डेट्स में होगा घोषित


DoE की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार कक्षा 5, 8, 9 और 11वीं का रिजल्ट 31 मार्च 2024 को घोषित किया जाएगा. रिजल्ट जारी होते ही छात्र ऑनलाइन माध्यम से इसे भी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. इससे जुड़ी डिटेल जानकारी के लिए अविभावक/ स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.