Sarkari Naukri DJS Admit Card 2025: इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन फेज में किया जाएगा, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं.
Trending Photos
Delhi Judicial Services: दिल्ली उच्च न्यायालय (DHC) ने दिल्ली न्यायिक सेवा के लिए निर्धारित ऑनलाइन परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. एडमिट कार्ड DHS की वेबसाइट (delhihighcourt.nic.in) पर जारी किया गया है. दिल्ली न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा 02 फरवरी को आयोजित की जाएगी. उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट यानी delhihighcourt.nic से दिल्ली न्यायिक सेवा एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.
दिल्ली न्यायिक सेवा एडमिट कार्ड डाउनलोड करें
उम्मीदवार नीचे एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए लिंक चेक कर सकते हैं. उन्हें अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का इस्तेमाल करना होगा.
delhihighcourt.nic.in एडमिट कार्ड 2025
परीक्षा अलग अलग जगहों स्थानों पर आयोजित की जाएगी. जो लोग परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे नीचे दी गई जरूरी जानकारी चेक कर सकते हैं.
DJS एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें?
अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए दिल्ली उच्च न्यायालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, फिर 'पब्लिक नोटिस' और फिर 'जॉब ओपनिंग' पर जाएं.
अब 'Download Admit Card for Delhi Higher Judicial Service Preliminary Examination-2024.' पर क्लिक करें.
अब एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
दिल्ली न्यायिक सेवा परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा, जिसके बाद इंटरव्यू होगा.
Delhi Judiciary Educational Qualification
दिल्ली न्यायपालिका पात्रता मानदंड 2025 के मुताबिक, यह जरूरी है कि उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कानून की डिग्री हो, या तो एलएलबी (बैचलर ऑफ लॉ) या एलएलएम (मास्टर ऑफ लॉ) की डिग्री, कम से कम 50 फीसदी मार्क्स के साथ.
इस IFS अफसर की खूबसूरती के सामने एक्ट्रेस भी फेल! 16 फोटो में आप खुद ही देख लीजिए
सेलेक्शन प्रोसेस
इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन तीन फेज में किया जाएगा, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं. जो भी उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में सफल होंगे, उन्हें मुख्य परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा और उसमें पास करने वाले ही इंटरव्यू में शामिल होंगे. इसके बाद जो भी उम्मीदवार इंटरव्यू में पास होंगे, उनकी मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी, जिसके आधार पर उम्मीदवारों का चयन होगा.