Fraud IAS UP: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की चिनहट पुलिस ने खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी बताने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ एक छात्रा को शादी न करने पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार आरोपी की पहचान बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के दीपक कुमार के रूप में की गई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दीपक के खिलाफ चिनहट में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धाराओं 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान), 351 (2) (आपराधिक धमकी) और 79 (शब्द, इशारा या किसी महिला की विनम्रता का अपमान करने का इरादा) और इनफोर्मेशन टेक्नोलॉजी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस ने कहा कि पीड़िता कानून की पढ़ाई करने वाली एलएलबी की छात्रा है.


पीड़िता की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर 30 नवंबर को मामला दर्ज किया गया. पुलिस आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है. पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता की मां ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी से आरोपी दीपक कुमार ने 2020 में व्हाट्सएप के जरिए कॉन्टेक्ट किया.


दीपक कहा कि वह बिहार के पूर्वी चंपारण जिले का रहने वाला है. उसने अपना आधार डिटेल भी भेजी थी. दीपक ने कहा था कि उसने हरियाणा से बीटेक किया है और 2023-24 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा उसका चयन आईएएस के रूप में हुआ है और वह दिल्ली में ट्रेनिंग ले रहा है. शिकायतकर्ता ने कहा कि आरोपी खुद को आईएएस अधिकारी बताकर वीडियो भेजता था.


उन्होंने जब दीपक कुमार के बारे में पूछताछ की तो पता चला कि वह दिल्ली में कंप्यूटर से संबंधित निजी क्षेत्र में काम करता है और लड़कियों के मोबाइल फोन हैक कर उन पर शादी के लिए दबाव बनाता था. उसने कथित तौर पर 2-3 लड़कियों को धोखा दिया है और उसके खिलाफ मामला चल रहा है. पुलिस के अनुसार मामला दर्ज कर जांच की जा रही है.


DC Gurugram: कौन हैं गुरुग्राम के डीसी IAS अजय कुमार? IAS बनने से पहले करते थे ये काम


मां की पेपर से 2 महीने पहले मौत, पापा दिल्ली पुलिस में ASI और बेटी बन गई IAS अफसर