GATE 2024 Admit Card: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु ने GATE 2024 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जो उम्मीदवार इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट के लिए उपस्थित होंगे, वे IISc GATE की आधिकारिक वेबसाइट गेट2024.iisc.ac.in के माध्यम से एडमिट कार्ड या हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

GATE 2024 का आयोजन 3, 4, 10 और 11 फरवरी 2024 को देश भर के अलग अलग एग्जाम सेटर्स पर किया जाएगा. एग्जाम दो शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक. टेस्ट पेपर अंग्रेजी कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) में होंगे और इसमें 30 सब्जेक्ट के सवाल होंगे. सेक्शन में जनरल एप्टीट्यूड (GA) और कैंडिडेट्स के चयनित सब्जेक्ट शामिल हैं.


GATE 2024 एडमिट कार्ड: कैसे करें डाउनलोड 


  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार नीचे दिए गए स्टेप फॉलो कर सकते हैं.

  • IISc GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2024.iisc.ac.in पर जाएं.

  • होम पेज पर उपलब्ध GATE 2024 एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.

  • अब आपके सामने एक नया पेज खुल जाएगा. 

  • यहां मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें और सबमिट कर दें. 

  • अब आपका एडमिट कार्ड आपके सामने स्क्रीन पर होगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं और इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.

  • एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक ये https://goaps.iisc.ac.in/login है.


आंसर की 21 फरवरी, 2024 को उपलब्ध होगी और आपत्ति दर्ज करने की आखिरी तारीख 25 फरवरी, 2024 तक है. रिजल्ट 16 मार्च, 2024 को घोषित किए जाएंगे. स्कोरकार्ड 23 मार्च, 2024 को वेबसाइट पर उपलब्ध होगा. ज्यादा डिटेल के लिए कैंडिडेट्स आईआईएससी गेट की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं. GATE एग्जाम अलग अलग ग्रेजुएट लेवल के सब्जेक्ट में कैंडिडेट्स के ज्ञान का आकलन करने वाली एक परीक्षा है. क्वालिफायर संभावित वित्तीय सहायता के साथ मास्टर और डॉक्टरेट प्रोग्राम को आगे बढ़ा सकते हैं, और एडमिशन और भर्ती प्रक्रियाओं के लिए शैक्षिक संस्थानों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (पीएसयू) द्वारा गेट स्कोर पर विचार किया जाता है.