General Knowledge Trending Quiz: नौकरी की बात आए और जनरल नॉलेज की बात न हो ऐसा होना बड़ा मुश्किल है. आज हम आपको ऐसी ही जनरल नॉलेज से रूबरू कराने जा रहे हैं जो आपकी नौकरी में हेल्प कर सकती है. हेल्प ऐसे कर सकती है कि जनरल नॉलेज के सवाल आपसे किसी भी फॉर्म में पूछे जा सकते हैं. इसलिए आपकी जनरल नॉलेज जितनी अच्छी होगी आपके नौकरी पाने के चांसेस उतने ही ज्यादा होंगे. तो हम यहां आपको जीके के सवाल और उनके जवाब बता रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - ताश का आविष्कार किस देश में हुआ था.
जवाब 1 - 
9वीं सदी में तांग राजवंश के समय चीन में राजा यिजोंग की बेटी राजकुमारी तोंगचांग समय बिताने के लिए वेई कुल के सदस्यों के साथ खेलती थी. ताश का अविष्कार चीन में हुआ था.


सवाल 2 - किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है?  
जवाब 2 -
तुर्कमेनिस्तान में फोटो खींचना अपराध माना जाता है.


सवाल 3 - इमली वाली चाय पीने से कौन सी बीमारी ठीक होती है?
जवाब 3 -
इमली वाली चाय पीने से मेटाबॉलिक सिंड्रोम ठीक होता है.


सवाल 4 - 2000 के छुट्टे करो जिसमें 100 का नोट ना हो और नोट सिर्फ 20 हो?
जवाब 4 -
ये रहा पूरा गणित
200X8 = 1600
50X6 = 300
20X4 = 80
10X2 = 20
कुल नोट 20 = टोटल 2000


सवाल 5 - किस फल का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है?
जवाब 5 -
इमली का बीज बिच्छू का जहर तुरंत उतार देता है.


सवाल 6 - वह क्या है जिसमें से आप सब ले लेंगे फिर भी कुछ बच जाएगा?
जवाब 6 -
वह सब कुछ है जिसमें से आप सब ले लेंगे फिर भी कुछ बच जाएगा.


GK Quiz: घर में कौन सा पौधा लगाने से मच्छर भाग जाते हैं?


सवाल 7 - दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर कहां है?
जवाब 7 -
दुनिया का सबसे बड़ा सिनेमा घर न्यूयॉर्क में है.


Quiz: वो कौन सा पक्षी जो कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है?