GK Quiz: घर में कौन सा पौधा लगाने से मच्छर भाग जाते हैं?
Advertisement
trendingNow12481181

GK Quiz: घर में कौन सा पौधा लगाने से मच्छर भाग जाते हैं?

GK Quiz in Hindi: जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं.

GK Quiz: घर में कौन सा पौधा लगाने से मच्छर भाग जाते हैं?

GK Trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - घर में ज्यादा मच्छर हो जाए तो क्या करें?
जवाब 1 -
कॉफी पाउडर से खत्म होंगे मच्छर, कॉफी केवल नींद को ही नहीं बल्कि मच्छरों को भगाने का काम भी करती है.

सवाल 2 - कौन से ब्लड ग्रुप वालों को मच्छर ज्यादा काटते हैं?
जवाब 2 -
आम तौर पर कहा जाता है कि O ब्लड ग्रुप वाले लोगों की तरह मच्छर ज्यादा आकर्षित होते हैं.

सवाल 3 - नीम के पत्तों से मच्छर कैसे भगाये?
जवाब 3 -
मुट्ठीभर सूखे नीम के पत्ते लें, 2 से 3 तेजपत्ता डालें, कुछ कपूर के दाने डालें, लौंग डालें और 2 चम्मच के करीब सरसों का तेल डालकर इसमें आग लगा दें. इस आग को जलने दें. इसका धुआं सभी मच्छरों की छुट्टी कर देगा.

सवाल 4 - कमरे से मच्छर कैसे निकाले?
जवाब 4 -
कपूर को आप कमरे में जलाएं और कुछ देर के लिए कमरे को बंद करके छोड़ दें. इसके धूएं और तेज गंध से मच्छर तुरंत भाग जाएंगे.

सवाल 5 - अपने घर में मच्छर का घोंसला कैसे ढूंढें?
जवाब 5 -
मच्छर अंधेरी, नमी वाली जगहों जैसे सिंक के नीचे, शॉवर में, कोठरियों में, फर्नीचर के नीचे या कपड़े धोने के कमरे में आराम करते हैं.

Quiz: खाने की कौन सी चीज दोबारा गर्म करने पर जहर बन जाती है?

सवाल 6 - घर में कौन सा पौधा लगाने से मच्छर भाग जाते हैं?
जवाब 6 -
तुलसी के पौधे की खुशबू मच्छरों को दूर रखती है.

GK Quiz: ऐसा कौन सा फल है जिसमें ने छिलका होता है न बीज?

Trending news