GK Quiz In Hindi: अक्सर जॉब इंटरव्यू और प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज से जुड़े सवाल पूछे जाते हैं. ऐसे में आप चाहे पढ़ाई कर रहे हो या नौकरी सफलता हासिल करने के लिए जीके पर भी अच्छी पकड़ होनी जरूरी है. वहीं, कई बार हमारे मन में अजीबो गरीब तरह के सवाल उठते हैं. कभी हमें इनके जवाब मिल जाते हैं, तो कभी नहीं भी मिलते हैं. अब जैसे इस सवाल को ही ले लीजिए- मानव शरीर के किस हिस्से में पसीना नहीं आता? क्या आप जानते हैं इसका जवाब? अगर नहीं तो यहां जानिए इसका जवाब. इसके साथ ही यहां हम आपके लिए ऐसे ही कुछ और भी दिलचस्प सवालों लेकर आए हैं... 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल  - भारत के किस राज्य में रेलवे लाइन नहीं है?
जवाब  - मेघालय में रेलवे लाइन नहीं है.


सवाल  - शेर से पहले जंगल का राजा कौन था?
जवाब  - शेर से पहले जंगल का राजा हाथी था.


सवाल  - ऐसा कौन सा पक्षी है, जिसके पंख नहीं होते हैं?
जवाब  - न्यूजीलैंड में पाया जाने वाला कीवी सबसे छोटा जीवित और न उड़ने वाला पक्षी है.


Quiz: एक लड़की 1980 में पैदा हुई और 1980 में ही मर गई, मरते समय उसकी उम्र 20 साल थी, बताओ कैसे?


सवाल - भारत में रेलगाड़ी के पहिए कहां बनाए जाते हैं?
जवाब  - बेंगलुरु में बनाए जाते हैं.


सवाल  - देश में सबसे पहला आधार कार्ड किसका बना था?
जवाब  - रंजना सोनावने (महाराष्ट्र)


सवाल - सफेद कौआ कहां पाया जाता है?
जवाब  - अमेरिका में पाया जाने वाला एल्बिनो पक्षी, जिसका आश्रय स्थल केरल है.


कौन सा जीव पानी में रहकर भी पानी नहीं पीता है?


सवाल - दुनिया का वो कौन सा फूल है, जो 36 सालों में फिर्फ एक ही बार खिलता है?
जवाब - उस फूल का नाम है "नागपुष्प", जो 36 साल में केवल एक बार ही खिलता है.


सवाल  - खाली पेट कौन-सा फल खाने से बीमार पड़ सकते हैं?
जवाब  - जानकारी के मुताबिक मौसमी और संतरे जैसे खट्टे फल खाली पेट खाने से हम बीमार पड़ सकते हैं.


GK Quiz: केला खाने के बाद क्या खाने से इंसान मर सकता है?