ऐसी कौन सी सब्जी है, जिसमें देश, भाषा और जिला इन तीनों का नाम शामिल है?
GK Quiz: जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स सवाल इंट्रेस्टिंग होने के साथ ही ट्रिकी भी होते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में जीके एक जरूरी सब्जेक्ट है. अगर जीके के सवालों के जवाब देने में आपको भी मजा आता है तो यहां एक मजेदार क्विज लेकर आए हैं.
GK Quiz In Hindi: जनरल नॉलेज सिर्फ एक विषय नहीं, बल्कि हर किसी के जीवन का अहम हिस्सा है. प्रतियोगी परीक्षाओं और इंटरव्यू में भी जीके के सवालों के जरिए ही में कैंडिडेट्स की क्षमता मापी जाती है. यहां हम आपके लिए GK से जुड़े कुछ सवाल-जवाब लेकर आए हैं. अगर आपको यहां दिए जा रहे सवालों के जवाब पहले से ही आते हैं तो आपका रिवीजन भी हो जाएगा. वहीं, जो लोग कॉम्पिटीटिव एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, वे इन प्रश्नों का सही जवाब देकर परीक्षाओं की तैयारी आसानी से कर सकेंगे.
सवाल - संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रीय पक्षी का नाम बताएं?
जवाब - बाल्ड ईगल बर्ड
सवाल - आखिर किसानों का मित्र किसे कहा जाता है?
जवाब - दरअसल, किसानों का मित्र केचुए को कहा जाता है.
सवाल - कौन सा जानवर पैरों का इस्तेमाल सोने के लिए करता है?
जवाब - घोड़े अपने पैरों का इस्तेमाल सोने के लिए करते हैं. यह जानवर दिन में 4-5 घंटे की नींद खड़े-खड़े पूरी कर लेता है.
रामायण किस देश का 'राष्ट्रीय ग्रंथ' है, भारत और नेपाल नहीं है इसका जवाब?
सवाल - भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौन सी है?
जवाब - जानकारी के मुताबिक वुलर झील भारत में मीठे पानी की सबसे बड़ी झील है, जो श्रीनगर से 40 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में स्थित है. भारत ही नहीं ये एशिया की सबसे बड़ी मीठे पानी की झीलों में से एक है, जिसका क्षेत्रफल 189 वर्ग किलोमीटर है.
सवाल - एक ऐसा देश, जिसको दुनिया की छत के नाम से जाना जाता है?
जवाब - तिब्बत को दुनिया की छत कहा जाता है. पामीर का पठार मध्य एशिया में स्थित एक प्रमुख पठार है, जो समुद्र तल से 4,880 मीटर की औसत ऊंचाई पर विश्व का सबसे ऊंचा समतल भूभाग है.
GK Quiz: ऐसा कौन सा देश है, जहां महिलाएं राज करती हैं और मर्दों को गुलामी करनी पड़ती है?
सवाल - एक ऐसी सब्जी है, जिसमें देश, भाषा और जिले इन चारों का नाम शामिल है?
जवाब - वह सब्जी है भिंडी (Bhindi), जिसके हिंदी नाम को इंग्लिश में लिखने पर देश (Hind), भाषा (Hindi) और जिले (Bhind) का नाम आता है.