NEET PG Counselling 2024: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्टग्रेजुएट (NEET PG) 2024 राउंड 1 चॉइस फिलिंग और लॉकिंग प्रक्रिया आज, 8 नवंबर से शुरू हो गई है. परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in के माध्यम से अपनी चॉइस भर सकते हैं. यह प्रक्रिया 17 नवंबर को समाप्त होगी. राउंड 1 के लिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट 20 नवंबर को जारी की जाएगी. चयनित उम्मीदवारों को 21 से 27 नवंबर के बीच कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

MCC NEET PG उम्मीदवारों के लिए ऑल इंडिया कोटा (AIQ) काउंसलिंग के चार राउंड आयोजित करता है. राउंड में शामिल हैं- राउंड 1, राउंड 2, मॉप-अप राउंड और स्ट्रे वैकेंसी राउंड. समिति कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC बीमित व्यक्तियों के वार्ड) के तहत कॉलेजों की AIQ PG सीटों के 50 प्रतिशत और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा संस्थानों की सभी PG सीटों के लिए काउंसलिंग आयोजित करेगी.


NEET PG Counselling 2024: चॉइस कैसे भरें?


स्टेप 1: MCC की आधिकारिक वेबसाइट - mcc.nic.in पर जाएं. 


स्टेप 2: होमपेज पर, NEET PG 2024 काउंसलिंग लिंक पर क्लिक करें.


स्टेप 3: अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य आवश्यक डिटेल दर्ज करें.


स्टेप 4: अपनी कॉलेज और अन्य प्राथमिकताओं की पसंद सबमिट करें.


स्टेप 5: सबमिट करने के बाद भविष्य के उपयोग के लिए पेज को सेव और डाउनलोड करें.


NEET PG Counselling 2024: एडमिशन के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट्स


- MCC द्वारा जारी अलॉटमेंट लेटर


- NBE द्वारा जारी एडमिट कार्ड


- NBE द्वारा जारी रिजल्ट/रैंक लेटर


- MBBS/BDS फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड प्रोफेशनल एग्जाम की मार्कशीट


- MBBS/BDS डिग्री सर्टिफिकेट/प्रोविजनल सर्टिफिकेट


NEET PG काउंसलिंग 50 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा सीटों और 100 प्रतिशत डीम्ड, केंद्रीय विश्वविद्यालयों, AFMS, PG DNB सीटों के लिए आयोजित की जा रही है. नीट पीजी 2024 काउंसलिंग राउंड 2 का रजिस्ट्रेशन 4 दिसंबर से शुरू होगा. उम्मीदवार 9 दिसंबर, 2024 तक एप्लिकेशन फॉर्म भर सकेंगे. राउंड 2 में सीट सिक्योर करने वाले उम्मीदवारों को 12 दिसंबर, 2024 को अलॉटेड कॉलेजों में रिपोर्ट करना होगा.


नीट पीजी काउंसलिंग के माध्यम से, इस साल 26,168 डॉक्टर ऑफ मेडिसिन (MD), 922 पीजी डिप्लोमा, 13,649 मास्टर ऑफ सर्जरी (MS), 1,338 डीएनबी सीईटी और 1,326 मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (MDS) सीटें उपलब्ध हैं.