Delhi Nursery Admission Age Criteria: दिल्ली के करीब 1,741 प्राइवेट स्कूलों में नर्सरी के लिए दाखिले की प्रक्रिया आज से शुरू होने वाली है. दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग (डीओई) ने 12 नवंबर को एक सर्कुलर जारी कर घोषणा की थी कि 2025-26 सेशन के लिए शहर के निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और पहली क्लास के लिए एडमिशन प्रक्रिया 28 नवंबर से शुरू होगी. सर्कुलर में कहा गया है कि रजिस्ट्रेशन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 20 दिसंबर है और पहली जनरल एडमिशन लिस्ट 17 जनवरी, 2025 को प्रकाशित की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कई स्कूलों द्वारा लिस्टेड मानदंड में स्कूल से बच्चे के आवास की दूरी को प्राथमिकता दी गई जबकि गर्ल, सिंगल गर्ल, भाई-बहन और सिंगल माता-पिता लिस्ट के अन्य मानदंड में शामिल हैं. कुछ स्कूलों ने सिख और ईसाई अल्पसंख्यकों, आर्थिक रूप से वंचित समूहों और दिव्यांग माता-पिता के लिए भी मानदंड लिस्टेड किए हैं. शिक्षा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, 1,741 प्राइवेट स्कूलों में से केवल 778 ने ही अपने मानदंड शेयर किए हैं, जबकि 963 ने अभी तक इसका अनुपालन नहीं किया है.


शिक्षा विभाग ने सभी स्कूलों को 25 नवंबर तक अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर मानदंड अपलोड करने का निर्देश दिया था. गैर-सहायता प्राप्त निजी स्कूलों को आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), वंचित समूह (डीजी) और दिव्यांग बच्चों के लिए अपनी 25 प्रतिशत सीटें रिजर्व करने का निर्देश दिया गया है. सर्कुलर के मुताबिक, इन कैटेगरी के लिए अलग-अलग एडमिशन लिस्ट जारी की जाएगी.


आयु सीमा
सर्कुलर में 31 मार्च 2025 तक एडमिशन के लिए न्यूनतम आयु नर्सरी के लिए तीन साल, केजी के लिए चार साल और पहली क्लास के लिए पांच साल निर्धारित की गई है. इसमें कहा गया है कि ऊपरी आयु सीमा नर्सरी के लिए चार साल से कम, केजी के लिए पांच साल से कम और पहली क्लास के लिए छह साल से कम है.


कहानी स्कूल टीचर की जो पहले ही अटेंप्ट में UPSC क्रैक कर बन गई IPS अफसर


BPSC Success Story: मां आंगनबाड़ी में करती हैं काम पापा चलाते हैं कोचिंग सेंटर, बेटे ने टॉप किया BPSC 69वीं CCE