UGC NET एग्जाम सिटी स्लिप ugcnet.nta.ac.in पर जारी; जरूर चेक कर लें ये चीज
Advertisement
trendingNow12283029

UGC NET एग्जाम सिटी स्लिप ugcnet.nta.ac.in पर जारी; जरूर चेक कर लें ये चीज

National Testing Agency: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर UGC NET जून 2024 परीक्षा के लिए परीक्षा शहर की सूचना पर्ची जारी कर दी है.

 

UGC NET एग्जाम सिटी स्लिप ugcnet.nta.ac.in पर जारी; जरूर चेक कर लें ये चीज

UGC NET City Slip for June 2024 Out: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जून 2024 में होने वाली UGC नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (NET) के लिए एग्जाम सिटी स्लिप आधिकारिक तौर पर जारी कर दी है. उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in से अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. यह रिलीज परीक्षा प्रक्रिया में एक जरूरी कदम है, जो कैंडिडेट्स को उनके परीक्षा केंद्रों के बारे में जरूरी जानकारी प्रदान करता है.

UGC NET एडमिट कार्ड 2024 15 जून 2024 को उपलब्ध होगा और परीक्षा 18 जून 2024 को होगी. 7 जून 2024 को जारी आधिकारिक सार्वजनिक सूचना के मुताबिक, UGC NET परीक्षा 83 सब्जेक्ट को कवर करेगी और देश भर के अलग अलग केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. उम्मीदवारों को निर्देश दिया जाता है कि वे 7 जून 2024 से आधिकारिक वेबसाइट से अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्म तिथि का उपयोग करके अपनी एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करें. यह ध्यान रखना जरूरी है कि यह पर्ची एडमिट कार्ड नहीं है, बल्कि उस शहर के बारे में जानकारी है जिसमें परीक्षा केंद्र स्थित है.

अपनी यूजीसी नेट जून 2024 एग्जाम सिटी स्लिप डाउनलोड करने या चेक करने में समस्या का सामना करने वाले उम्मीदवार सहायता के लिए 011-40759000 NTA हेल्पलाइन से संपर्क कर सकते हैं या ugcnet@nta.ac.in पर ईमेल कर सकते हैं. इसके अलावा, उम्मीदवारों को यूजीसी नेट जून 2024 के बारे में लेटेस्ट अपडेट और जानकारी के लिए नियमित रूप से एनटीए वेबसाइटों (www.nta.ac.in और ugcnet.nta.ac.in) पर जाने की सलाह दी जाती है. 

Direct link to download the UGC NET June 2024 City Intimation Slip

 

यूजीसी नेट जून 2024 एग्जाम शेड्यूल और फॉर्मेट

यूजीसी नेट जून 2024 लिखित परीक्षा 18 जून 2024 को ओएमआर (पेन और पेपर) फॉर्मेट में आयोजित की जानी है. परीक्षा को दो शिफ्ट में बांटा जाएगा. पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक. यह फॉर्मेट सुनिश्चित करता है कि सभी उम्मीदवारों के पास अपने संबंधित पेपर पूरा करने के लिए पर्याप्त समय हो.

परीक्षा फॉर्मेट समरी

एग्जाम मोड: ओएमआर बेस्ड 
पेपरों की संख्या: दो (बिना ब्रेक के लगातार आयोजित)

पेपर 1 
मार्क्स: 100
सवालों की संख्या: 50

पेपर 2 
मार्क्स: 200
सवालों की संख्या: 100

Trending news