Quiz: इंसान और किस जानवर के शरीर में एक बराबर हड्डियां होती हैं?
Advertisement
trendingNow11838695

Quiz: इंसान और किस जानवर के शरीर में एक बराबर हड्डियां होती हैं?

Knowledge With Fact: अच्छी जनरल नॉलेज के लिए सबसे जरूरी होता है कि आप करंट अफेयर्स से पूरी तरह अपडेट रहें.

Quiz: इंसान और किस जानवर के शरीर में एक बराबर हड्डियां होती हैं?

Gk Questions and Answer: जनरल नॉलेज एक ऐसा स्किल है जो किसी के लिए भी उपयोगी हो सकता है. यह लोगों को दुनिया को बेहतर ढंग से समझने, नई चीजों के बारे में सीखने और जानने , और दूसरों के साथ सार्थक बातचीत करने में मदद कर सकता है. यदि आप जनरल नॉलेज बढ़ाना चाहते हैं, तो आप इन तरीकों का उपयोग कर सकते हैं.

सवाल 1 - कौन सा जीव पैदा होने के बाद बच्चो की तरह रोता है ?
जवाब 1 - भालू पैदा होने के बाद बच्चो की तरह रोता है.

सवाल 2 - भारत के प्रथम टेस्ट क्रिकेट कप्तान कौन थे ?
जवाब 2 - सी. के. नायडू भारत के पहले टेस्ट कप्तान 1932 में बने. उनको 1933 में विजडन द्वारा क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर चुना गया.

सवाल 3 - मच्छर की उम्र कितनी होती है ?
जवाब 3 - मच्छर की उम्र 10 से 15 दिन होती है जबकि मादा मच्छर 6 से 8 हफ्ते तक जिन्दा रहती है.

सवाल 4 - ऐसा कौन सा पक्षी है जो बाघ की तरह आवाज निकालता है और यह कहां पाया जाता है ?
जवाब 4 - बिटर्न एक ऐसा पक्षी है जो बाघ की तरह आवाज निकालता है और यह दक्षिण अमेरिका में पाया जाता है.

सवाल 5 - भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में कहा गया है कि राष्ट्रपति भारत का राष्ट्राध्यक्ष है ?
जवाब 5 - भारतीय संविधान के अनुच्छेद 52 में कहा गया है कि राष्ट्रपति भारत का राष्ट्राध्यक्ष है.

सवाल 6 - “मंदिरो की पूण्यभूमि” भारत के किस राज्य को कहा जाता है ?
जवाब 6 - तमिलनाडु को मंदिरो की पूण्यभूमि कहा जाता है.

सवाल 7 - इंसान और किस जानवर के शरीर में एक बराबर हड्डियां होती हैं ?
जवाब 7 - इंसान और जिराफ के शरीर में एक बराबर हड्डियां होती हैं.

Trending news