Quiz: कौन सा जीव सिर कट जाने के बाद भी कई दिन तक जिंदा रह सकता है?
Advertisement
trendingNow11865752

Quiz: कौन सा जीव सिर कट जाने के बाद भी कई दिन तक जिंदा रह सकता है?

Quiz Questions Answers: पढ़ाई की बात आए और फिर उसमें जनरल नॉलेज का जिक्र न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है.

Quiz: कौन सा जीव सिर कट जाने के बाद भी कई दिन तक जिंदा रह सकता है?

Knowledge Test Quiz Questions: जीके और पढ़ाई का रिश्ता एकदम अलग है. दोनों एक दूसरे के बिना अधूरे से हैं. क्योंकि जब भी किसी कंपटीटिव एग्जाम की बात की जाती है तो उसमें जनरल नॉलेज के सवाल जरूर होते हैं. चाहे वह एग्जाम किसी स्कूल कॉलेज में एडमिशन के लिए हो या फिर किसी सरकारी या प्राइवेट नौकरी के लिए लिखित परीक्षा हो या इंटरव्यू हो.

सवाल 1 - आसमान में दिखाई देने वाले तारे में कितने रंग होते हैं ?
जवाब 1 - तारे कई रंगों में मौजूद होते हैं: लाल, नारंगी, पीला, हरा, सफेद और नीला जिसमें लाल सबसे ठंडा और नीला सबसे गर्म होता है. नीले तारे सबसे गर्म होते हैं क्योंकि उनका परमाणु संलयन तेज रहता है और संलयन से उत्पन्न प्रकाश के फोटॉन में अधिक ऊर्जा होती है.

सवाल 2 - वो कौन सा फल है जो मीटा होने के बाद भी बिकता नहीं है ?
जवाब 2 - मेहनत का फल, ही वो फल है जो मीठा होने के बाद भी नहीं बिकता.

सवाल 3 - वो कौन सी चीज है जिसे आदमी छिपाकर और औरत दिखाकर चलती हैं ?
जवाब 3 - पर्स ही वो चीज है जिसे आदमी छिपाकर और औरत दिखाकर चलती हैं.

सवाल 4 - मैं हूं हरी मेरे बच्चे काले मुझे छोड़ मेरे बच्चे खा ले ?
जवाब 4 - इसका जवाब इलायची है जिसके कवर हरा और बीज काले होते हैं.

सवाल 5 - वह क्या है जिसे हम खाते भी हैं और पीते भी हैं ?
जवाब 5 - नारियल ही वो चीज है जिसे हम खाते भी हैं और पीते भी हैं.

सवाल 6 - ऐसा कौन सा जीव है, जिसका सिर कट जाने के बाद भी वह कई दिनों तक जिंदा रह सकता है ?
जवाब 6 - कॉकरोच सिर कटने के बाद कई दिन तक जिंदा रह सकता है.

Trending news