Quiz: इंसान के शरीर का सबसे भारी अंग कौन सा है?
Advertisement
trendingNow11790576

Quiz: इंसान के शरीर का सबसे भारी अंग कौन सा है?

Knowledge With Fact GK: आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. 

Quiz: इंसान के शरीर का सबसे भारी अंग कौन सा है?

GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.

सवाल 1 - ऐसा कौन सा फल है जिसे इंसान खा नहीं सकता है?
जवाब 1 - डॉगवुड बेरीज ऐसा फल है जिसे इंसान खा नहीं सकता है.

सवाल 2 - सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर कौन सा है?
जवाब 2 - सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला शहर मुंबई है.

सवाल 3 - किस फल को नकली कहा जाता है?
जवाब 3 - सेब को कई बार लोग नकली कहते हैं.

सवाल 4 - तारिक चालक बनाने के लिए किस धातु का इस्तेमाल किया जाता है?
जवाब 4 - तारिक चालक बनाने के लिए कॉपर का इस्तेमाल किया जाता है.

सवाल 5 - इंसान के शरीर का सबसे भारी अंग कौन सा है?
जवाब 5 - लीवर इंसान के शरीर का सबसे भारी अंग है.

सवाल 6 - IPL की शुरुआत किस साल हुई थी?
जवाब 6 - IPL की शुरुआत 2008 में हुई थी.

सवाल 7 - भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा नदी हैं?
जवाब 7 - भारत के तमिलनाडु राज्य में सबसे ज्यादा नदी हैं.

सवाल 8 - लीची खाने से कौन सा अंग मजबूत होता है?
जवाब 8- लीची खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है.

सवाल 9 - किस सब्जी में एक शहर का नाम आता है?
जवाब 9 - शिमला ही वो सब्जी है जिसमें शहर का नाम आता है.

Trending news