अगस्‍त में 10 दिनों के लिए बंद रहेंगे हरियाणा के स्‍कूल, चेक करें शेड्यूल
Advertisement
trendingNow12339691

अगस्‍त में 10 दिनों के लिए बंद रहेंगे हरियाणा के स्‍कूल, चेक करें शेड्यूल

हरियाणा बोर्ड ने अगस्त की छुट्टियों की सूची जारी कर दी है. छात्रों को शनिवार और रविवार समेत कुल 10 दिन की छुट्टी मिलेगी. यहां पूरा शेड्यूल देखें.

अगस्‍त में 10 दिनों के लिए बंद रहेंगे हरियाणा के स्‍कूल, चेक करें शेड्यूल

हरियाणा बोर्ड ने अगस्त की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है. विद्यार्थियों को शनिवार और रविवार समेत कुल 10 दिन की छुट्टी मिलेगी. सरकार ने जुलाई के आखिरी सप्ताह की छुट्टियों की सूची भी जारी कर दी है. नोट‍िफ‍िकेशन के अनुसार, दो रविवारों - 21 और 28 जुलाई के अलावा, 31 जुलाई को उधम सिंह शहीदी दिवस पर भी छुट्टी रहेगी. राज्य में अगस्त में स्कूलों की छुट्टियों की लिस्‍ट देखें: 

4 अगस्त: रविवार
7 अगस्त: हरियाली तीज
10 अगस्त: दूसरा शनिवार
11 अगस्त: रविवार
15 अगस्त: स्वतंत्रता दिवस
16 अगस्त: प्रतिपूरक अवकाश घोषित
18 अगस्त: रविवार
19 अगस्त: रक्षाबंधन
25 अगस्त: रविवार
26 अगस्त: जन्माष्टमी
  
इस बीच, कर्नाटक और केरल में इस सप्ताह भारी बारिश देखी गई है. उत्तर कन्नड़ जिले की डिप्टी कमिश्नर (डीसी) लक्ष्मीप्रिया ने पहले ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) की जारी 'रेड अलर्ट' का हवाला देते हुए सोमवार को कारवार, अंकोला, कुमता, होन्नावर, भटकल, सिरसी, सिद्धपुर, येल्लापुर, दांडेली और जोइदा तालुकों में सभी स्कूलों और पीयू कॉलेजों के लिए छुट्टी घोषित कर दी थी. 

Trending news