Sarkari Naukri in Passport Office: टेस्ट क्लियर करने के बाद बारी आती है इंटरव्यू की. TCS इंटरव्यू पास करना होता है. इसमें नेटवर्किंग एंड हार्डवेयर कोर्स सर्टिफिकेट की मांग की जाती है.
Trending Photos
Sarkari Naukri for 10th Pass: सरकारी नौकरी की तलाश करने वालों के लिए केंद्र और राज्य सरकारें मौके देती रहती हैं आज हम आपको बता रहे हैं कि अगर आपको पासपोर्ट ऑफिस में नौकरी करनी है तो आप कैसे नौकरी पा सकते हैं. इसके बारे में हम आपको पूरी जानकारी दे रहे हैं. पासपोर्ट ऑफिस में नौकरी के लिए कितनी पढ़ाई करनी होती है. वो इस बात पर डिपेंड करता है कि किस लेवल की नौकरी के लिए आवेदन करना है. वहां क्लर्क पोस्ट भी होती हैं, जिसके लिए एजुकेशन क्वालीफिकेशन कम के कम 10वीं पास होती है. उसके बाद SSC Clerical test क्वालीफाई करना होता है. इस टेस्ट को पास करने के लिए मेरिट लिस्ट हाई होती है. इसे पास करने वालों की भर्ती मिनिस्ट्री ऑफ एक्सटर्नल अफेयर्स के तहत होती है, जिसमें पासपोर्ट ऑफिस भी आता है.
टेस्ट क्लियर करने के बाद बारी आती है इंटरव्यू की. TCS इंटरव्यू पास करना होता है. इसमें नेटवर्किंग एंड हार्डवेयर कोर्स सर्टिफिकेट की मांग की जाती है. अगर कोई असिस्टेंट पोस्ट पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है तो आवेदक के पास ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. इसके बाद SSC टेस्ट क्वालीफाई करना होगा. इस टेस्ट को पास करने के लिए मेरिट लिस्ट हाई होती है. पासपोर्ट ऑफिस में किन-किन पदों पर होती है भर्ती.
असिस्टेंट पासपोर्ट ऑफिसर
एलिजिबिलिटी- कैंडिडेट के पास बैचलर डिग्री हो. पासपोर्ट, consular, इमिग्रेशन, एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस, अकाउंट्स या विजिलेंस वर्क. इनमें से किसी 1 में 1 साल का एक्सपीरिएंस. ग्रेड Rendered में 2 साल के तजुर्बे के साथ + ग्रेड Rendered में 3 साल के तजुर्बे के साथ.
सैलरी- पे बैंड 15,600-39100 + 5400 ग्रेड पे.
डिप्टी पासपोर्ट ऑफिसर
एलिजिबिलिटी- कैंडिडेट के पास बैचलर डिग्री होनी चाहिए. पासपोर्ट, consular, इमिग्रेशन, एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस, अकाउंट्स या विजिलेंस वर्क. इनमें से किसी 1 में 1 साल का एक्सपीरिएंस. ग्रेड Renderd में 5 साल का एक्सपीरिएंस.
सैलरी- पे बैंड 15,600-39100 + 6600 ग्रेड पे.
पासपोर्ट ऑफिसर
एलिजिबिलिटी- बैचलर डिग्री हो. पासपोर्ट, consular, इमिग्रेशन, एडमिनिस्ट्रेशन, फाइनेंस, अकाउंट्स या विजिलेंस वर्क. इनमें से किसी 1 में 1 साल का एक्सपीरिएंस हो.
सैलरी- पे बैंड 15, 600- 39100 + ग्रेड पे 7600.
नई नौकरी की तलाश में हैं तो तुरंत क्लिक करें
भारत की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की जरूरत नहीं