Bihar Government Hiring: बिहार सरकार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4,500 पदों पर कर रही भर्ती, चेक कर लीजिए डिटेल
Advertisement
trendingNow12499676

Bihar Government Hiring: बिहार सरकार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4,500 पदों पर कर रही भर्ती, चेक कर लीजिए डिटेल

Bihar Health Department Vacancies: बिहार स्वास्थ्य विभाग में अगर आप नौकरी चाहते हैं तो आपके लिए ये एक अच्छा मौका है, इसमें आपको 40,000 रुपये महीना तक की सैलरी भी मिलेगी.

Bihar Government Hiring: बिहार सरकार कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4,500 पदों पर कर रही भर्ती, चेक कर लीजिए डिटेल

Bihar Health Officers Recruitment 2024: राज्य स्वास्थ्य सोसायटी, बिहार वर्तमान में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा के आधार पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी के पद के लिए आवेदन स्वीकार कर रही है. चयनित उम्मीदवार पब्लिक हेल्थ प्रोग्राम के लागू कराने के लिए स्वास्थ्य उप-केंद्रों और स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों पर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और आशाओं से युक्त प्राथमिक देखभाल प्रदाता टीम का नेतृत्व करेंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू हो गई है और 21 नवंबर को खत्म होगी. भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 4,500 पदों को भरना है.

Bihar Health Officers Recruitment 2024: Vacancy Details
यूआर: 979
ईडब्ल्यूएस: 245
एससी: 1,243
एसटी: 55
ईबीसी: 1,170
बीसी: 640
डब्ल्यूबीसी: 168

Bihar Health Officers Recruitment 2024: Eligibility Criteria
बी.एससी (नर्सिंग): उम्मीदवारों के पास भारतीय नर्सिंग काउंसिल या राज्य नर्सिंग काउंसिल द्वारा अनुमोदित संस्थान से बी.एससी (नर्सिंग) की डिग्री होनी चाहिए, साथ ही एकेडमिक ईयर 2020 या उसके बाद शुरू होने वाला सामुदायिक स्वास्थ्य (सीसीएच) में छह महीने का सर्टिफिकेट कोर्स होना चाहिए.

ऑप्शनल रूप से, उम्मीदवारों के पास पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग की डिग्री हो सकती है और उन्होंने एकेडमिक ईयर 2020 से भारतीय नर्सिंग परिषद या राज्य परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से सामुदायिक स्वास्थ्य (सीसीएच) में छह महीने का इंटीग्रेटेड कोर्स सफलतापूर्वक पूरा किया हो.

बीएससी नर्सिंग, पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, या जनरल नर्स और मिडवाइफरी (जीएनएम) योग्यता वाले उम्मीदवार जिन्होंने स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित कोर्स के अनुरूप इग्नू या अन्य राज्य सार्वजनिक स्वास्थ्य/ मेडिकल विश्वविद्यालयों के माध्यम से कम्युनिटी हेल्थ (सीसीएच) में सर्टिफिकेट कोर्स पूरा किया है, वे भी पात्र हैं.

Bihar Health Officers Recruitment 2024: Age Limit
अनारक्षित/ आर्थिक रूप से कमजोर कैटेगरी (यूआर/ईडब्ल्यूएस) कैटेगरी के तहत पुरुष उम्मीदवारों और महिला उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा क्रमशः 42 साल और 45 साल है. पिछड़ा वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग (बीसी/ईबीसी) के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 45 साल है. अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) से संबंधित उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 47 साल है. आवेदकों के लिए न्यूनतम आयु सीमा 21 साल है. बेंचमार्क विकलांगता वाले व्यक्ति 10 साल तक की आयु छूट के पात्र हैं. विभागीय उम्मीदवारों को अधिकतम 5 साल की आयु छूट मिल सकती है, बशर्ते वे न्यूनतम पात्रता जरूरतों को पूरा करते हों.

Bihar Health Officers Recruitment 2024: Salary
प्रत्येक सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) को 40,000 रुपये महीना सैलरी मिलेगी, जिसमें 32,000 रुपये का निश्चित वेतन और बाकी के 8,000 रुपये पर्फोर्मेंश के आधार पर मिलेंगे.

UP पुलिस कांस्टेबल भर्ती का रिजल्ट, कहां और कैसे कर पाएंगे चेक

घुटने में लगी चोट तो बैडमिंटन प्लेयर ने शुरू कर दी UPSC की तैयारी, फिर बन गईं IPS अधिकारी

Trending news