Government Exams Deferred Due to Lok Sabha Elections 2024: आने वाले दिनों में देशभर में लोकसभा चुनाव 2024 होने हैं. भारत निर्वाचन आयोग (ECI) के मुताबिक, 543 लोकसभा सीटों के लिए आगामी लोकसभा चुनाव 2024 सात फेज में होंगे, जो 19 अप्रैल, 2024 से शुरू होंगे और मतगणना 4 जून, 2024 को होगी. पूरे देश के लिए एक जरूरी फेज और उन कैंडिडेट्स के लिए भी जो सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे हैं और जिन पदों के लिए उन्होंने आवेदन किया है, उनके लिए चयन प्रक्रिया के अलग अलग राउंड का हिस्सा हैं. व्यापक चुनाव प्रोग्राम के कारण, कई प्रमुख संगठनों ने आने वाले दिनों में परीक्षाओं को पोस्टपोन/ रद्द या रीशेड्यूल कर दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सभी सरकारी नौकरी चाहने वाले जो लिखित परीक्षा/ डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन/ इंटरव्यू/ कंप्यूटर स्किल टेस्ट और बहुत कुछ समेत सेलेक्शन प्रोसेस के अलग अलग फेज का हिस्सा हैं, आप यहां आने वाली परीक्षा तारीखों के बारे में सभी लेटेस्ट अपडेट प्राप्त कर सकते हैं. यहां विशेष रूप से आपको आम चुनाव 2024 के कारण स्थगित/ रद्द/ रीशेड्यूल एग्जाम के बारे में जानकारी दी गई है.


List of Government Exams Deferred Overview


यहां उन सभी आने वाले एग्जाम्स की लिस्ट दी गई है जिन्हें देश भर में लोकसभा चुनाव 2024 के कारण या तो स्थगित/ रद्द/ रीशेड्यूल किया गया है.


ऑर्गेनाइजेशन एग्जाम का नाम नई तारीख 
UPPSC UPPSC PCS 2024 July 2024
UPSC Civil Services Examinations (CSE) 2024 June 16, 2024
MPPSC State/Forest Service Exam 2024 June 23, 2024

SWAYAM परीक्षा


लोकसभा चुनाव को देखते हुए NTA ने स्टडी वेब्स ऑफ एक्टिव लर्निंग फॉर यंग एस्पायरिंग माइन्ड्स (SWAYAM ) परीक्षा जनवरी सेमेस्टर को स्थगित कर दिया है. अब 18, 19, 26 और 27 मई को परीक्षा होगी.


यह भी पढ़ें: CBSE ने जारी कर दिया है 9वीं 12वीं का सिलेबस, कहां से और कैसे कर सकते हैं डाउनलोड


नीट पीजी (NEET PG)


नीट पीजी के परीक्षा की तारीखों में बड़ा बदलाव हुआ है. 15 जुलाई को आयोजित होने प्रवेश परीक्षा अब 23 जून 2024 को आयोजित होगी. वहीं नीट यूजी के तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है.


यह भी पढ़ें: बिहार में अकाउंटेंट और इनकम टैक्स असिस्टेंट पदों पर होगी बंपर भर्ती, नोट कर लें डेट