Police Recruitment 2024: मेघालय पुलिस में बंपर वैकेंसी निकली है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए आवेदन कर सकते हैं. ये रही वैकेंसी से जुड़ी तमाम डिटेल्स...
Trending Photos
Meghalaya Police Recruitment 2024: अगर आप पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी करना चाहते हैं तो अच्छा मौका आ गया है. मेघालय पुलिस विभाग ने बंपर वैकेंसी की घोषणा की है. इसके तहत सब इंस्पेक्टर, ड्राइवर कॉन्स्टेबल फायरमैन, सिग्नल ऑपरेटर समेत कई पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक अभ्यर्थी मेघालय पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट megpolice.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. यहां हम आपको इस भर्ती से जुड़ी तमाम जरूरी जानकारी देने जा रहे हैं...
कब तक चलेगी आवेदन प्रक्रिया?
मेघालय पुलिस विभाग की इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के पास आवेदन के लिए 30 अप्रैल 2024 तक का समय है.
वैकेंसी डिटेल
इस भर्ती के माध्यम से मेघालय पुलिस डिपार्टमेंट में कुल 2,968 रिक्त पदों को भरा जाना है. यहां जानिए किस पोस्ट के लिए कितनी सीटें खाली है-
यूबी सब इंस्पेक्टर - 76 पद
अनआर्म्ड ब्रांच कांस्टेबल - 720 पद
फायरमैन (मेल) - 195 पद
ड्राइवर फायरमैन (मेल) - 53 पद
फायरमैन मैकेनिक - 26 पद
एमपीआरओ ऑपरेटर - 205 पद
सिग्नल/बीएन ऑपरेटर - 56 पद
ड्राइवर कांस्टेबल - 143 पद
सशस्त्र शाखा कांस्टेबल/ बटालियन कांस्टेबल/एमपीआरओ जीडी/कांस्टेबल अप्रेंटिस - 1,494 पद
मेघालय पुलिस भर्ती 2024 का नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें.
आवेदन के लिए जरूरी योग्यता
मेघालय पुलिस भर्ती 2024 के तहत विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास पदानुसार ग्रेजुएशन, 12वीं या 9वीं पास की योग्यका होनी चाहिए.
आयु सीमा
न्यूनतम आयु पदानुसार 18/ 21 वर्ष एवं अधिकतम आयु 21/ 27 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। पात्रता एवं मापदंड की विस्तृत जानकारी के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें.
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई
सबसे पहले मेघालय पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट megpolice.gov.in पर विजिट करें.
इसके बाद होम पेज पर नोटिस बोर्ड में रिक्रूटमेंट के लिंक पर क्लिक करें.
अब आवेदन के लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई सभी डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें.
मांगे गए सभी जरूरी दस्तावेज अपलोड करें.
आवेदन फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर रख लें.