Special Quiz: भोलेनाथ के चार नाम है इस पजल में, ढूंढकर देखो कौन कौन से हैं?
Advertisement
trendingNow11765264

Special Quiz: भोलेनाथ के चार नाम है इस पजल में, ढूंढकर देखो कौन कौन से हैं?

Sawan 2023: सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है. सावन महीने को शिव भक्ति के लिए जाना जाता है.

Special Quiz: भोलेनाथ के चार नाम है इस पजल में, ढूंढकर देखो कौन कौन से हैं?

Crossword Puzzle: सावन का महीना शुरू हो गया है. इसमें भोलेनाथ की मान्यता है. आज हम भी आपके लिए भगवान शिव से जुड़ी एक पजल लेकर आए हैं. इस पजल में आप अपनी आंखों का टेस्ट कर सकते हैं. तो आप भी टेस्ट कर सकते हैं कि आप किस पजल को कितना सॉल्व कर सकते हैं. इसके लिए एक फोटो हमने सबसे ऊपर दिया है. हम आपको इसका हल भी बताएंगे. पर आप पहले बिना चीटिंग किए भोलेनाथ के 4 नाम ढूंढने की कोशिश करें.  

सावन का महीना भगवान शिव को बहुत प्रिय है. सावन महीने को शिव भक्ति के लिए जाना जाता है. इस दौरान चारों तरफ भोले बाबा के नाम की गूंज सुनाई देती है.  शिव भक्त इस दौरान पूरी तरह से शिव की साधना में लीन होते हैं.कहते हैं माता पार्वती ने भी शिव जी को पति के रूप में पाने के लिए सावन महीने में ही कठोर तप किया था. उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर भगवान शिव ने माता पार्वती को पत्नी के रूप में स्वीकार किया था. अच्छे वर की प्राप्ति के लिये इस महीने में भगवान शिव की पूजा-अर्चना जरूर करनी चाहिए. सावन में शिव-गौरी की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है. इस पजल का जवाब खबर के सबसे आखिर में दिया गया है.

fallback

भक्ति में है शक्ति, शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जो है सबसे ऊपर
उन शिव जी का पावन महीना
सावन के महीने की बधाईअदभुत भोले तेरी माया है, अमरनाथ में डेरा जमाया

नीलकंठ में रहता तू, कैलाश में दिल समाया है
हैप्पी सावन 2023राम भी उसका रावण उसका, जीवन उसका मरण भी उसका

तांडव है और ध्यान भी वो है, अज्ञानी का ज्ञान भी वो है हर हर महादेव, भोलेनाथ के महीने की शुभकामनाएं

Trending news