UP Board: तो क्या इतिहास रचेगा यूपी बोर्ड? पहली बार ऐसे तैयार हो रहा यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट
Advertisement
trendingNow11665685

UP Board: तो क्या इतिहास रचेगा यूपी बोर्ड? पहली बार ऐसे तैयार हो रहा यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट

UP Board 10th 12th Result 2023: यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 के नतीजे घोषित किए जाने के बाद कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आगे आवेदन कर सकेंगे.

UP Board: तो क्या इतिहास रचेगा यूपी बोर्ड? पहली बार ऐसे तैयार हो रहा यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट

UP Board will Create History: यूपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट जारी करने की तैयारियां चल रही हैं. क्या आपको पता है कि इस बार यूपी बोर्ड कुछ ऐसा कर रहा है जो इससे पहले कभी नहीं हुआ है. मतलब यूपी बोर्ड एक हिस्ट्री लिखने जा रहा है. यूपी बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए स्टूडेंट्स को हर सब्जेक्ट में कम से कम 33 फीसदी नंबर हासिल करने की जरूरत होगी. 

यूपी बोर्ड की ओर से बीते कुछ सालों में अलग-अलग डेट पर बोर्ड परीक्षा रिजल्ट देखने को मिलते रहे हैं. यहां पर पछले 5 साल की डेट देख सकते हैं.
2018 - 29 अप्रैल
2019 - 27 अप्रैल
2020 - 27 जून
2021 - 31 जुलाई
2022 - 18 जून

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बोर्ड की तरफ से इस बार 10वीं-12वीं के ऐसे स्टूडेंट्स की कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन किया गया है. जिन्हें जीरो नंबर पहले मूल्यांकन में मिला है. वहीं, जिन्हें किसी भी सब्जेक्ट में 100 नंबर मिले हैं, उनकी भी कॉपियों का दोबारा मूल्यांकन किया गया है. आपको बता दें कि बोर्ड के इतिहास में यह पहली बार है जब, बोर्ड की तरफ से ऐसे स्टूडेंट्स की दोबारा कॉपियां चेक की गई हैं. बोर्ड की तरफ से नंबर रिजल्ट शीट पर चढ़ाने को लेकर निरीक्षकों को भी कई तरह के निर्देश दिए गए हैं.

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2023 के नतीजे घोषित किए जाने के बाद कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं पास करने वाले स्टूडेंट्स एडमिशन के लिए आगे आवेदन कर सकेंगे. बीते साल यूपी बोर्ड 12वीं के लिए 2410971 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन किया था. हालांकि, परीक्षा में केवल 2237578 स्टूडेंट्स ही शामिल हुए. बता दें कि साल 2022 में 12वीं का पास परसेंटेज 85.33 फीसदी दर्ज किया गया था. यूपी बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ला ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है कि यूपी बोर्ड परीक्षा परिणाम को लेकर अफवाहों से बचें. परीक्षा परिणाम की आधिकारिक सूचना उपयुक्त माध्यम से प्रसारित की जाएगी.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी।

Trending news