Haryana Election 2024 BJP Vote Share: हरियाणा असेंबली चुनाव के मंगलवार दोपहर सामने आए नतीजों में बीजेपी लगातार तीसरी बार सरकार बनाने में कामयाब हो गई. उसे 90 सदस्यीय असेंबली में 48 सीटें मिलीं हैं, जबकि सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 46 है. कांग्रेस 37 सीटें पाकर दूसरे स्थान पर रही. जबकि इनेलो को 2 और निर्दलीयों ने 3 सीटें जीतीं. जजपा का चुनावों में पूरी तरह सफाया हो गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बीजेपी और कांग्रेस को कितना मिला वोट शेयर?


इन चुनावों में भाजपा ने 55 लाख 48 हजार 800 वोट हासिल किए. उसका कुल वोट शेयर 39.94% रहा और उसके खाते में 48 सीट आईं. कांग्रेस ने इन चुनाव में 54 लाख 30 हजार 602 वोट अपनी झोली में डाले. उसका वोट शेयर बीजेपी से थोड़ा सा कम 39.09% रहा लेकिन उसकी सीटों का आंकड़ा कम होकर 37 पर रह गया. 


हरियाणा चुनावों में निर्दलीय उम्मीदवारों ने कुल 16 लाख 17 हजार 249 वोट हासिल किए. उन्हें 11.64% वोट शेयर मिला और उनके खाते में 3 आईं. इनेलो ने इन इलेक्शंस में 5 लाख 75 हजार 192 वोट बटोरे. उसे कुल 4.14% वोट मिले और वह  2 सीटें जीतने में कामयाब रही. जननायक जनता पार्टी ने 1 लाख 25 हजार 22 वोट हासिल किए. उसे कुल 0.90% वोट हासिल हुए. 


आम आदमी पार्टी ने किया बढ़िया प्रदर्शन


आम आदमी पार्टी ने इन चुनावों में कोई सीट तो हासिल नहीं की लेकिन पहली ही बार में वह अपना वोट शेयर बढ़ाकर 1.79% करने में कामयाब रही. उसे कुल 2 लाख 48 हजार 455 वोट हासिल हुए. इन चुनावों में नोटा को 53 हजार 300 वोट मिले, जो कुल वोटों का 0.38% रहा. 


इन वजहों से कांग्रेस से फिर फिसल गई सत्ता


बीजेपी और कांग्रेस को मिले वोटों के अंतरों की बात करें तो यह 1 लाख 18 हजार 198 वोट का रहा. लेकिन यही अंतर कांग्रेस को 11 सीटों का घाटा करवा गया. कांग्रेस नेताओं के अति उत्साही बयानों, आपसी फूट और खराब प्रबंधन ने साइलेंट वोटर्स को बीजेपी की ओर मोड़ दिया, जिससे कांग्रेस के हाथ से सत्ता एक बार फिर फिसल गई.ट कम जीत पाई