Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में अमित शाह की हुंकार, प्रियंका गांधी पर दागे 5 सवाल
Advertisement
trendingNow12244967

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में अमित शाह की हुंकार, प्रियंका गांधी पर दागे 5 सवाल

Amit Shah Raebareli: शाह ने कहा, 'शहजादे आज यहां वोट मांगने आए हैं, आप इतने सालों से वोट दे रहे हो, आपको सांसद निधि से कुछ मिला है? उन्होंने पूरा खर्चा किया है, अगर आपको मिला नहीं है तो कहां गया? यह उनकी वोट बैंक में गया. 70% से ज्यादा सांसद राशि अल्पसंख्यकों में खर्च करने का काम सोनिया गांधी ने किया है.'

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस के गढ़ रायबरेली में अमित शाह की हुंकार, प्रियंका गांधी पर दागे 5 सवाल

BJP Vs Congress: गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को रायबरेली की धरती से गांधी परिवार पर जमकर हमला बोला. हाल ही में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने रायबरेली में अपने भाषण में कहा कि मैं यहां अपने परिवार के लिए वोट मांगने आई हूं. इसे लेकर अमित शाह ने प्रहार किया.  

जनसभा में शाह ने कहा, 'यहां कई लोगों ने मुझे कहा कि यह परिवार की सीट है. प्रियंका गांधी ने कहा कि मैं अपने परिवार से वोट मांगने आई हूं, रायबरेली वालों ने सालों से गांधी-नेहरू परिवार को जिताया है. मैं उनसे 5 सवाल पूछता हूं- लोकतंत्र में 5 साल तक यहां से चुनकर जाने के बाद सोनिया गांधी और उनका परिवार रायबरेली कितनी बार आया है? राहुल गांधी या प्रियंका गांधी यहां आए हैं? रायबरेली में 3 दर्जन से ज्यादा बड़ी दुर्घटनाएं हुई... गांधी परिवार आया?...'

'सांसद निधि से कुछ मिला?'

शाह ने कहा, 'शहजादे आज यहां वोट मांगने आए हैं, आप इतने सालों से वोट दे रहे हो, आपको सांसद निधि से कुछ मिला है? उन्होंने पूरा खर्चा किया है, अगर आपको मिला नहीं है तो कहां गया? यह उनकी वोट बैंक में गया. 70% से ज्यादा सांसद राशि अल्पसंख्यकों में खर्च करने का काम सोनिया गांधी ने किया है.'

वहीं अमित शाह ने पार्टी के 400 पार के नारे को दोहराया और लोगों से कहा कि 'रायबरेली में कमल खिला दो, चार सौ पार अपने आप हो जाएगा.' कांग्रेस के गढ़ कहे जाने वाले रायबरेली से BJP ने दिनेश प्रताप सिंह को उतारा है.

'एक सीट जीतकर 400 पार का मतलब पूरा'

गांधी परिवार पर हमला करते हुए शाह ने कहा कि देश भर में जहां जाते हैं चार सौ पार का नारा लगता है. चार सौ पार तभी हो सकता जब पूरे देश में मोदी को 400 सीटें जिताकर दें और वह होने वाला है. हालांकि इसे दूसरा रुख देते हुए उन्होंने सवाल उठाया कि अगर एक ही सीट जीतकर 400 पार का मतलब पूरा हो जाए तो वह करना चाहिए या नहीं करना चाहिए.

2019 के चुनाव में सोनिया गांधी ने दिनेश प्रताप सिंह को मात दी थी. 2019 में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के हिस्से में आने वाली यह एकमात्र सीट थी. इस बार इस सीट से राहुल गांधी उम्मीदवार हैं, जो पिछले चुनाव में अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी से हार गए थे.

Trending news