Lok Sabha Chunav: भाजपा को 400 सीटें चाहिए तो पाकिस्तान में जीतना होगा... कांग्रेस के मुख्यमंत्री बोले, ख्वाब देख रहे मोदी जी
Advertisement
trendingNow12204599

Lok Sabha Chunav: भाजपा को 400 सीटें चाहिए तो पाकिस्तान में जीतना होगा... कांग्रेस के मुख्यमंत्री बोले, ख्वाब देख रहे मोदी जी

Revanth Reddy on BJP 400 Paar: भाजपा लोकसभा चुनाव में 400 पार का नारा जोरशोर से उछाल रही है. हालांकि तेलंगाना के सीएम रेवंत रेड्डी ने कहा है कि जितना मिलना था मिल चुका, 300 सीटें मिली थीं, अब 400 सीटें चाहिए तो भाजपा को पाकिस्तान में जीतना होगा. 

Lok Sabha Chunav: भाजपा को 400 सीटें चाहिए तो पाकिस्तान में जीतना होगा... कांग्रेस के मुख्यमंत्री बोले, ख्वाब देख रहे मोदी जी

Lok Sabha Chunav News: तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रेवंत रेड्डी ने भाजपा के '400 पार' नारे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि भाजपा को पिछले चुनाव में ही 100 या 95 प्रतिशत सीटें मिल चुकी हैं, इससे उनके 300 सांसद जीत गए थे. अब अगर भाजपा को 400 सीटें चाहिए तो पाकिस्तान में जीतना होगा, इधर हिंदुस्तान में नहीं हैं. उन्होंने इस बात की भी भविष्यवाणी कर दी है कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को अधिकतम 214 से 240 सीटें ही मिल पाएंगी. उन्होंने कहा कि इलेक्शन के लिए पर्सेप्शन तैयार किया जाता है. यही तेलंगाना में केसीआर ने किया था, दावा किया था कि 119 में 100 सीटें मिलेंगी लेकिन मिलीं केवल 39 सीटें. इसी तरह मोदी जी 400 कह रहे हैं, मिलने वाला 200 भी नहीं है. 

नारे के लिए अच्छा है लेकिन...

एक टीवी कार्यक्रम में रेवंत रेड्डी से पूछा गया था कि वह भाजपा के 400 पार नारे पर क्या कहेंगे? तेलंगाना के सीएम ने कहा कि अभी नारे के लिए अच्छा है. 302-303 जो भी मिला है. गुजरात में 28 हैं, सब मिल गए. राजस्थान में 25, सब कुछ मिल गए. हरियाणा में 10 है सब कुछ मिल गए. दिल्ली में 7 है, सब मिल गए. यूपी में तो बीजेपी को 62 मिला, अलायंस के साथ 65-70 मिले. और बिहार में 1-2 छोड़कर सब कुछ मिल चुका है. हर जगह पर 100 प्रतिशत या 95 प्रतिशत मिल चुका है. ये सब कुछ मिलने के बाद भाजपा 300 मेंबर तक पहुंच गई. अब 400 पाना है तो पाकिस्तान में जीतना पड़ेगा, इधर हिंदुस्तान में नहीं है. 

पढ़ें: मनोज तिवारी की टेंशन बढ़ाने आ गए कन्हैया कुमार? कांग्रेस ने चुपके से खेला बड़ा गेम

उन्होंने आगे कहा कि क्योंकि इस बार दिल्ली में सब कुछ मिलने वाला नहीं है. राजस्थान में मिलने वाला नहीं है. हरियाणा और गुजरात में मिलने वाला नहीं है. यूपी में जितनी सीट है उतनी मिलने वाली नहीं है. बिहार में भी मिलने वाला नहीं है. 

रेड्डी ने कहा कि साउथ में 129 लोकसभा सीटें हैं. कर्नाटक में 28 में से 27 इनको मिला था. इस बार तो 10-12 भी मिलने वाले नहीं हैं. तेलंगाना से पिछली बार 4 मिले थे इस बार 2 मिलने वाले हैं. कहां से 400 मिलने वाले हैं? उन्होंने आगे भाजपा के लिए अधिकतम 240 सीटें जीतने की भविष्यवाणी की. उन्होंने कहा कि उससे ज्यादा मिलने वाला नहीं है.

पढ़ें: लोकसभा चुनाव की हर अपडेट यहां जानिए

'62 प्रतिशत युवा एंटी-मोदी'

तेलंगाना सीएम ने कहा कि एक पर्सेप्शन क्रिएट करने के लिए नेता और व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी... मोदी जी का सक्सेस यही है न. व्हाट्सअप यूनिवर्सिटी में 400 बना दिए. इस बार ऐसा नहीं है. 62 प्रतिशत युवा एंटी-मोदी है. जो आवश्यक चीजों की कीमतें हैं 72 प्रतिशत तक बढ़ गईं. 50 रुपये का पेट्रोल 110 रुपये हो गया. 400 रुपये का सिलेंडर 1200 रुपये हो गया. हर चीज महंगी हो गई. 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था मोदी जी ने, इस तरह से 20 करोड़ नौकरी मिलनी चाहिए थी दिया केवल 7 लाख. फिर भी मोदी जी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का ख्वाब देख रहे हैं.

Trending news