Lok Sabha Chunav Result 2024: झारखंड की 14 लोकसभा क्षेत्रों में दुमका निर्वाचन क्षेत्र हमेशा से चर्चा में रहा है. इस सीट पर लंबे समय तक जेएमएम का कब्जा रहा. शिबू सोरेन 2019 तक यहां से चुनाव जीतते रहे. उनकी 8 बार की जीत का रिकॉर्ड पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने तोड़ा था.
Trending Photos
Lok Sabha Chunav Result 2024: झारखंड की 14 लोकसभा सीटों में दुमका निर्वाचन क्षेत्र हमेशा से चर्चा में रहा है. इस सीट पर लंबे समय तक जेएमएम का कब्जा रहा. शिबू सोरेन 2019 तक यहां से चुनाव जीतते रहे. उनकी 8 बार की जीत का रिकॉर्ड पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा ने तोड़ा था. 2019 के चुनाव में भाजपा के सुनील सोरेन ने शिबू सोरने को पटखनी दी थी. इस बार भी यहं कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है.
2014 में मोदी लहर के बावजूद शिबू सोरेन ने दुमका लोकसभा सीट अपने नाम की थी. 2019 के चुनाव में सुनील ने शिबू सोरेन को शिकस्त दी थी. भाजपा ने इस बार के लोकसभा चुनाव में भी सुनील सोरेन पर भरोसा जताते हुए उन्हें टिकट दिया है.
दुमका में 1952 में पहली बार लोकसभा चुनाव हुआ था. तब कांग्रेस के पॉल जुझार सोरेन ने यहां से पहली बार जीत हासिल की थी. इसके बाद 1957 में झारखंड पार्टी की उम्मीदवार देबी सोरेन को जीत मिली थी. 1962, 1967 और 1971 में कांग्रेस के एससी बेसरा ने यहां से लगातार तीन बार चुनाव जीता था. इसके बाद 1977 में जनता पार्टी के बटेश्वर हेम्ब्रम को दुमका सीट से जीत मिली थी.
1980 के लोकसभा चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा के शिबू सोरेन ने दुमका लोकसभा सीट अपने नाम की. 1984 में कांग्रेस के पृथ्वी चंद किस्कू ने यहां से जीत हासिल की. एक बार फिर 1989 में शिबू सोरेन यहां से सांसद चुने गए. शिबू सोरेन की जीत का सिलसिला 1991 और 1996 में भी जारी रहा. 1998 में बीजेपी के टिकट से बाबूलाल मरांडी को जीत मिली. 2002 के उपचुनाव में शिबू सोरेन ने फिर दुमका सीट अपने नाम कर ली. इसके बाद वह 2004, 2009 और 2014 में भी शिबू सोरेन यहां से सांसद चुने गए. 2019 में भाजपा के सुनील सोरेन ने शिबू सोरेन को हरा दिया था.
2019 के आंकड़ों के अनुसार दुमका लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की 13,97,253 है. दुमका में पुरुष मतदाताओं की संख्या 7,18,960 है. और महिला मतदाताओं की संख्या 6,78,286 है.