Wayanad By-election: वायनाड लोकसभा उपचुनाव पर सबकी निगाहें, राहुल की छोड़ी सीट से डेब्यू करेंगी प्रियंका गांधी
Wayanad Lok Sabha Seat By-poll News: चुनाव आयोग ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. यहां 13 नवंबर को मतदान किया जाएगा. मतगणना और नतीजे झारखंड और महाराष्ट्र चुनाव के साथ ही 23 नवंबर को आएंगे. कांग्रेस ने पहले से ही इस सीट पर प्रियंका गांधी उम्मीदवार बनाने का फैसला किया हुआ है.
Priyanka Gandhi Election Debut: मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने मंगलवार (15 अक्टूबर) को केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा कि 13 नवंबर को वायनाड में मतदान होंगे और नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की छोड़ी गई इस लोकसभा सीट से उनकी बहन और पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी अपना चुनावी डेब्यू करेंगी.
राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी वायनाड लोकसभा सीट
चुनाव आयोग के शेड्यूल के मुताबिक, वायनाड लोकसभा सीट पर नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 25 अक्टूबर है. वहीं, उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अक्टूबर है. लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड से दोबारा जीते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बाद में इस सीट से इस्तीफा दे दिया था. क्योंकि उन्होंने वायनाड के अलावा उत्तर प्रदेश की रायबरेली सीट से भी जीत हासिल की थी. उन्होंने दोनों में से रायबरेली सीट को ही अपने पास रखने का फैसला किया था.
प्रियंका गांधी के डेब्यू को लेकर वायनाड उपचुनाव पर सबकी निगाहें
राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद यह सीट खाली थी. कांग्रेस ने इस सीट से अपनी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा को उपचुनाव लड़ाने का फैसला कर लिया था. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की तरफ से इस बात का ऐलान भी किया गया था कि राहुल गांधी की छोड़ी वायनाड लोकसभा सीट से उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा उपचुनाव में उम्मीदवार बनेंगी. इस बात को लेकर अब वायनाड सीट पर देश भर की निगाहें हैं.
लोकसभा चुनाव 2019 में अमेठी हारने के बाद वायनाड पहुंचे राहुल
लोकसभा चुनाव 2019 में कांग्रेस नेता राहुल गांधी यूपी की अपनी परंपरागत लोकसभा सीट अमेठी में भाजपा नेता स्मृति ईरानी से चुनाव हार गए थे. हालांकि, इससे पहले 2004 से 2014 तक वह लगातार तीन बार अमेठी सीट से जीतकर लोकसभा पहुंचे थे. इसके बाद, राहुल गांधी ने वायनाड सीट से चुनाव लड़कर 64.67 प्रतिशत वोट शेयर हासिल किया था. उन्होंने 25.14 फीसदी वोट पाने वाले भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के उम्मीदवार पीपी सुनीर को हराया था. इसका मतलब वायनाड में राहुल गांधी की जीत का अंतर 39.53 फीसदी वोटों का रहा था.
पहले रायबरेली सीट से ही थी प्रियंका गांधी के चुनाव लड़ने की चर्चा
साल 2019 में वायनाड से रिकॉर्ड 4.31 लाख वोटों से जीत दर्ज करने वाले राहुल गांधी को दूसरी बार यानी लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड में 6,47,445 वोट मिले थे. उन्होंने 3,64,422 वोटों सेके अंतर से सीपीआई नेता एनी राजा का हराया था. वायनाड सीट से दोबारा राहुल गांधी की जीत के कारण यहां से प्रियंका गांधी की जीत भी सुरक्षित मानी जा रही है. इससे पहले, प्रियंका गांधी को लेकर चर्चा थी कि वह यूपी की रायबरेली सीट से लोकसभा चुनाव लड़ सकती थी. यह सीट उनकी मां सोनिया गांधी ने राज्यसभा की सदस्यता के चलते छोड़ी थी. हालांकि, यहां से राहुल गांधी मैदान में उतरे और जीत हासिल की थी.
ये भी पढ़ें - Baba Siddique: महाराष्ट्र चुनाव की तारीखों के ऐलान के बीच बाबा सिद्दीकी के मर्डर का सवाल, CEC राजीव कुमार ने क्या जवाब दिया?
वायनाड उपचुनाव में पहली बार चुनावी मैदान में उतरेंगी प्रियंका गांधी
अब वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी पहली बार चुनावी किस्मत आजमाने मैदान में उतर सकती हैं. अगर प्रियंका गांधी वायनाड उपचुनाव जीतती हैं तो संसद भवन में एक ही परिवार के तीन सांसद हो जाएंगे. क्योंकि प्रियंका गांधी के भाई राहुल गांधी लोकसभा सांसद और मां सोनिया गांधी राज्यसभा सांसद हैं. हालांकि, प्रियंका गांधी वाड्रा साल 1999 से सक्रिय रूप से राजनीति में शामिल हैं. तब शुरुआत में उन्होंने अमेठी में अपनी मां सोनिया गांधी के लिए चुनाव प्रचार किया था, लेकिन खुद चुनाव कभी नहीं लड़ा था. वहीं, उत्तर प्रदेश में प्रियंका गांधी कांग्रेस की प्रभारी महासचिव रह चुकी हैं.
ये भी पढ़ें - Maharashtra: 2019 में 'तलाक' के बाद अब बीजेपी के लिए शिवसेना कितनी बड़ी चुनौती, महायुति Vs महाविकास अघाड़ी में कौन दमदार?
साल 2008 में अस्तित्व में आई थी केरल की वायनाड लोकसभा सीट
नए परिसीमन के बाद साल 2008 में केरल की वायनाड लोकसभा सीट अस्तित्व में आई थी. उसके बाद लोकसभा चुनाव 2009 से वायनाड सीट पर कांग्रेस का ही कब्जा बरकार है. इस लोकसभा सीट के तहत विधानसभा की सात सीटें आती हैं. ये सातों विधानसभा सीटें मनंथावाड़ी, सुल्तानबथेरी, कल्पेट्टा और कोझीकोड जिलों में पड़ती हैं. साल 2009 से 2019 तक वायनाड सीट पर कांग्रेस के एमआई शानवास सांसद रहे. इसके बाद 2019 और 2024 में राहुल गांधी सांसद चुने गए.