जब इस एक्ट्रेस को भिखारी ने समझ लिया Farooq Shaikh की पत्नी, एक्टर ने कहा-बद्दुआ मत दो!
Farooq Shaikh Personal Life: फारुख शेख और शबाना आजमी की कॉलेज के दिनों से एक-दूसरे से जान-पहचान थी. फिल्मों में आने के बाद भी इनकी दोस्ती बरकरार रही.
Trending Photos
)
Farooq Shaikh Birth Day: पॉपुलर बॉलीवुड एक्टर फारुख शेख (Farooq Shaikh) की आज 75वीं बर्थ एनिवर्सरी है. फारुख ने फिल्म गरम हवा (1973) से बॉलीवुड में डेब्यू किया, जिसके लिए उन्हें फीस तक नहीं मिली और फिल्म रिलीज के पांच साल बाद डायरेक्टर ने उन्हें 750 रु. बतौर फीस में दिए. इनके खाते में आगे चश्मेबद्दूर, शतरंत के खिलाड़ी, बाजार जैसी बेहतरीन फिल्में रहीं. इतने जमीनी व्यक्ति थे कि कभी इन्होंने एक लाइटमैन के लिए महीनों तक अस्पताल के चक्कर काटे तो कभी बिना बताए 26/11 हमले में विक्टिम परिवार के पास पैसे भिजवाते रहे. आज इनकी बर्थ एनिवर्सरी पर हम सुनाएंगे इनसे जुड़ा एक मजेदार किस्सा...