3 मिनट की बातचीत में Jaspal Bhatti को दिल दे बैठी थीं उनकी पत्नी, जानिए इनकी प्यारी-सी लव स्टोरी
Jaspal Bhatti Life Facts: घरवालों की रजामंदी से जसपाल भट्टी और सविता की शादी मार्च 1985 में हुई थी. 25 अक्टूबर, 2012 को जसपाल भट्टी का एक रोड एक्सीडेंट में निधन हो गया था.90 के दौर में ‘फ्लॉप शो’ जैसे बेहतरीन शो बनाए थे.
Trending Photos
)
Jaspal Bhatti Love Story: बात आज छोटे पर्दे पर कॉमेडी के बेताज बादशाह रहे जसपाल भट्टी (Jaspal Bhatti) की जिन्हें 90 के दौर में ‘फ्लॉप शो’ जैसे व्यंगात्मक कॉमेडी टीवी सीरयल के लिए जाना जाता है. यह टीवी सीरियल उस दौर में इतना चर्चित था कि इसकी वजह से जसपाल भट्टी भी घर-घर में लोगों के बीच पॉपुलर हो गए थे. इस कॉमेडी टीवी सीरियल में जसपाल भट्टी के साथ उनकी वाइफ सविता भट्टी भी नजर आती थीं. सीरियल में सविता ने भट्टी साहब की पत्नी का ही रोल निभाया था और दोनों की जोड़ी को दर्शकों द्वारा खूब पसंद भी किया जाता था. आज हम आपको जसपाल भट्टी और उनकी वाइफ सविता भट्टी की लव स्टोरी के बारे में बताने जा रहे हैं.