videoDetails1hindi
सलून से बाहर निकलते ही Malaika Arora ने दिया ऐसा खूबसूरत लुक, देख मदहोश हुए फैंस
बाॅलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा(Malaika Arora) अपने नए ओ.टी.टी शो मूविंग इन विद मलाइका(Moving in with Malaika) को लेकर काफी सुखियों में हैं. एक्ट्रेस का बोल्ड और हाॅट लुक भी सोशल मीडिया पर छाया रहता है. हाल ही में मलाइका बांद्रा के एक सलून में नजर आई. इस दौरान जैस ही एक्ट्रेस सलून से बार निकलती हैं तो उनका लुक देखने लायक होता है. देखें एक्ट्रेस का लेटेस्ट लुक