ऑस्ट्रेलिया को 11 ओवर में जीत के लिए 118 रन बनाने की जरूरत थी. तभी विराट कोहली ने भुवनेश्वर ने गेंद थमा दी...
Trending Photos
लंदन: शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली की शानदार पारी के बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय क्रिकेट टीम ने केनिंग्टन ओवल मैदान पर रविवार को विश्व कप-2019 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. भारत द्वारा दिए गए 353 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया की टीम निर्धारित 50 ओवर में 316 रन पर ही ऑलआउट हो गई. भारत की टूर्नामेंट में यह लगातार दूसरी जीत है. उसने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को मात दी थी.
विश्व कप में आस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की यह अबतक की चौथी जीत है. इस जीत के बाद भारत तालिका में चार अंकों के साथ तीसरे पायदान पर पहुंच गया है. लक्ष्य का पीछा करते हुए आस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही. कप्तान एरॉन फिंच (36) ने डेविड वॉर्नर (56) के साथ मिलकर सधी हुई शुरुआत की और टीम के स्कोर को 50 के पार ले गए. 61 के कुल योग पर वार्नर और फिंच के बीच तालमेल में कमी आई और आस्ट्रेलियाई कप्तान रन आउट हो गए.
इसके बाद, वार्नर ने पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ मिलकर अपनी टीम की पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी हुई. वार्नर 56 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद उस्मान ख्वाजा (42) और स्मिथ आस्ट्रेलिया को 200 के पार ले गए. जसप्रीत बुमराह ने ख्वाजा को पवेलियन की राह दिखाकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई. ख्वाजा की जगह मैक्सवेल आए.
जब स्मिथ और मैक्सवेल (28) क्रीज पर थे, तब ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत पर दबाव बनाने में कामयाब रही. खासकर मैक्सवेल ने तेजी से बैटिंग की. कप्तान विराट कोहली ने गेंदबाजी में बदलाव किया. वे भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) को लेकर आए, जिसका लाभ भारत को जल्द मिला. भुवनेश्वर ने एक ही ओवर में स्मिथ (69) और मार्कस स्टोइनिस (0) को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया. यहां से अखिरी 10 ओवर में आस्ट्रेलिया को जीत के लिए 115 रनों की दरकार थी. ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज इस दबाव को नहीं झेल पाए.
इससे पहले, शिखर धवन (117) और विराट कोहली (82) ने दमदार बल्लेबाजी की और अपनी टीम को विश्व कप में अब तक का चौथा सबसे बड़ा स्कोर हासिल करने में मदद की. रोहित शर्मा (57) ने भी अर्धशतक बनाया. हार्दिक पांड्या ने 48 रन की पारी खेली. धोनी ने 27 और केएल राहुल ने 11 रन बनाए.