Teenager raped inside ambulance: देश की आधी आबादी तमाम सरकारी दावों के बावजूद खतरे में है. महिलाओं खासकर नाबालिग बच्चियों से यौन अपराधों के मामले बढ़े हैं. ताजा मामले में देश का दिल कहे जाने वाले मध्यप्रदेश के मऊगंज (Mauganj rape) जिले में चलती एंबुलेंस में 16 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म करने की घटना सामने आई है. जिला पुलिस के आला अफसरों ने इस जघन्य अपराध से जुड़ी जानकारी देते हुए कहा, 'पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए महकमा प्रतिबद्ध है, हम दोषियों को जल्द से जल्द जेल भेज देंगे'. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

108 में हुआ बर्बर अपराध


पुलिस के मुताबिक '108' आपातकालीन सेवा के तहत संचालित की जा रही एंबुलेंस में चौंकाने वाली घटना 22 नवंबर को हुई थी. इस घटना के सिलसिले में चार आरोपियों में से चालक समेत दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.


ये भी पढ़ें- जिम कार्बेट में चुपके से बनाए जा रहे महिलाओं के प्राइवेट वीडियो, खुलासे पर मचा बवाल


डीआईजी (रीवा रेंज) साकेत पांडे ने बताया कि लड़की अपनी बहन और बहनोई के साथ एंबुलेंस में यात्रा कर रही थी (उनमें से कोई भी मरीज नहीं था). उन्होंने बताया कि इन तीनों के अलावा, दो अन्य व्यक्ति, चालक और उसका सहयोगी, एंबुलेंस में मौजूद थे.


इन धाराओं में केस दर्ज


डीआईजी पांडे ने पत्रकारों को बताया कि नाबालिग अपनी बहन और बहनोई के साथ एंबुलेंस में अपने घर रवाना हुई थी. नाबालिग की बहन और बहनोई के खिलाफ अपराध में सहायता करने का आरोप लगाया गया है. इस केस से जुड़े सभी आरोपियों पर यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पॉक्सो) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला भी दर्ज किया गया है. 


ये भी पढ़ें- इन्होंने चायवाला देखा है, गायवाला नहीं... संभल की जामा मस्जिद में मंदिर का दावा करने वाले महंत के बोल


(इनपुट: भाषा)