फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज करता था महिलाओं के साथ ठगी, गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1707394

फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज करता था महिलाओं के साथ ठगी, गिरफ्तार

 दिल्ली की साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने दक्षिण भारत के विजयवाड़ा से एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है.

फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज करता था महिलाओं के साथ ठगी, गिरफ्तार

नई दिल्ली: दिल्ली की साउथ डिस्ट्रिक्ट पुलिस ने दक्षिण भारत के विजयवाड़ा से एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है जो फेसबुक पर फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज कर महिलाओं के साथ ठगी की वारदातों को अंजाम देता था.

दरअसल महरौली थाने में एम्स में काम करने वाली एक नर्सिंग स्टाफ की महिला ने पुलिस को शिकायत दी कि उसको 1 जुलाई 2018 को फेसबुक पर एक फ्रेंड रिक्वेस्ट मिली थी जिसको उन्होंने वेरिफाई करने के बाद एक्सेप्ट कर लिया था जिसके बाद महिला और आरोपी मोहम्मद सादिक इमरान की दोस्ती हो गई थी.

दोनों लेह लदाख भी घूमने गए थे उसी दौरान आरोपी मोहम्मद सादिक ने महिला से शादी करने का प्रस्ताव रखा. जिसके लिए महिला तैयार हो गई. आरोपी ने महिला को होटल बिजनेस शुरू करने का झांसा देकर महिला से करीब 34 लाख रुपए ठग लिए जिसके बाद आरोपी ने महिला का फोन उठाना बंद कर दिया और उसे नजरअंदाज करने लगा.

खुद को ठगे जाने के बाद महिला ने पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने जांच में पाया कि एक शातिर ठग ने ठगी की है. लिहाजा पुलिस ने सर्विलांस के जरिये आरोपी का पता लगाया और आंधप्रदेश के विजयवाड़ा से आरोपी को गिरफ्तार कर दिल्ली लेकर आई है.

ये भी देखें:

Trending news