Deoghar: साइबर अपराधियों के खिलाफ देवघर पुलिस को एक बार फिर बड़ी कामयाबी मिली है. देवघर पुलिस ने एक साथ पांच थाना क्षेत्रों में छापेमारी कर 22 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देवघर पुलिस के लिए यह बहुत बड़ी कामयाबी है. पुलिस ने मार्गोमुंडा, करो, मधुपुर, नगर थाना और मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक साथ छापा मारा. गुप्त सूचना के आधार पर साइबर सेल की मदद से इस छापेमारी अभियान को अंजाम दिया गया है. और 22 अपराधियों पर शिकंजा कसा गया.


ये भी पढ़ें: चतरा में दिखा 'खाकी' का बेरहम चेहरा, आर्मी जवान को बेरहमी से पीटा, 5 पुलिसकर्मी पर गिरी गाज


गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से 27 मोबाइल फोन, 97 सिम कार्ड, 5 ATM कार्ड, 5 पासबुक, 4 चेक बुक, एक बाइक और 7000 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं.गिरफ्तार 3 साइबर अपराधियों का पुराना अपराध रिकॉर्ड भी रहा है.


ये भी पढ़ें: साहिबगंज के बहुचर्चित रुपा तिर्की मौत मामले की जांच CBI के हवाले, झारखंड हाईकोर्ट का आदेश


देवघर पुलिस वक्त-वक्त पर साइबर अपराधियों पर शिकंजा कसती रही है. इससे पहले देवघर पुलिस ने 17 साइबर अपराधियों की गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की थी, लेकिन 22 साइबर अपराधियों की एक साथ गिरफ्तारी, अभी तक सबसे बड़ी कार्रवाई कही जा सकती है. 


(इनपुट: विकास)