Dhanbad: कोयलांचल में वर्चस्व को लेकर खूनी जंग कोई नयी बात नहीं है. एक बार फिर धनबाद में वर्चस्व की जंग देखने को मिली है. बाघमारा में केजरीवाल आउटसोर्सिंग में दो पक्षों के बीच वर्चस्व को लेकर भिड़ंत हुई. इस दौरान बमबाजी और गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केजरीवाल आउटसोर्सिंग में वारदात
कतरास थाना के चैतूडीह में केजरीवाल डेको आउटसोर्सिंग में बमबाजी और फायरिंग हुई है. यहां असामाजिक तत्वों ने गोलीबारी और बमबाजी की घटना को अंजाम दिया. बताया जा रहा है की आउटसोर्सिंग में आंदोलन के दौरान माइंस परिसर में ही दो पक्ष आमने-सामने आ गए. जहां एक तरफ ढुल्लू महतो के समर्थक थे...वहीं दूसरी ओर जलेश्वर महतो के समर्थक थे. दोनों गुटों की अदावत के बीच किसी तीसरा पक्ष की तरफ से बमबाजी और गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया. 


ये भी पढ़ें: Giridih: दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष, बच्चे महिला समेत एक दर्जन लोग हुए जख्मी


पुलिस ने 2 बम किया बरामद
वहीं घटना की सूचना मिलते ही बाघमारा SDPO निशा मुर्मू कतरास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची. पुलिस ने केजरीवाल आउटसोर्सिंग के आसपास की जगह को घेर लिया है, और पूरे इलाके को पुलिस कैंप में तब्दील कर दिया. पुलिस ने मौके से दो बम भी बरामद किया. साथ ही 3 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है.


ये भी पढ़ें: धनबाद में अपराधी बेखौफ! BCCL के कर्मियों पर 5 बम फेंक हुए फरार


'असामाजिक तत्वों की करतूत'
बताया जाता है कि टकराव पहले जुबानी जंग से शुरू हुई थी, जो आगे मारपीट में तब्दील हो गयी. धनबाद पुलिस के प्रवक्ता अमर कुमार पांडेय के मुताबिक ये असामाजिक तत्वों की करतूत है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.


अक्सर होती है वर्चस्व की लड़ाई 
बता दें कि कोयलांचल में वर्चस्व की ये लड़ाई कोई नयी घटना नहीं है. कोल क्षेत्र में वर्चस्व को लेकर अक्सर गुटों में भिड़ंत होती रहती है.


(इनपुट: नीतेश)