नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली पुलिस के जवान के साथ एक शख्स का हाथापाई करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में एक लड़का, 2 पुलिसकर्मियों से मारपीट करने की कोशिश करता दिख रहा है. पहले वो एक रॉड से पुलिसवाले पर हमला करने की कोशिश करता है और जब पुलिसकर्मी उससे रॉड छीन लेते हैं तो बीयर की बोतल लेकर आता है और हमला करने की कोशिश करता है. फिर वह शख्स पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनने की भी कोशिश करता है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस के मुताबिक, ये वीडियो 18 जुलाई का है जब दिन में करीब 1 बजे शाहाबाद डेयरी थाने में तैनात कांस्टेबल कालीचरण बाइक से जेजे क्लस्टर में पेट्रोलिंग कर रहे थे. जैसे ही वो डीडीए मैदान में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि 4-5 लड़के शराब पी रहे हैं. कालीचरण ने अपने एक और साथी कांस्टेबल योगेश को भी बुला लिया जो यूनिफार्म में नहीं था.


ये भी पढ़ें: Lockdown के दौरान भारत में 50% तक कम हुआ प्रदूषण, यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने जारी की तस्वीरें


पुलिसवालों को देखकर बाकी लड़के तो भाग गए लेकिन एक लड़के ने कालीचरण पर हमला कर दिया और पिस्टल छीनने की कोशिश की. वो लड़का ये धमकी भी दे रहा था कि अगर पुलिसवाले नहीं गए तो वो खुद को भी नुकसान पहुंचा देगा. इसके बाद दोनों पुलिसवाले किसी तरह अपने आप  से बचाकर वहां से निकल गए. लेकिन बाद में पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया. आरोपी की पहचान ललित पासवान के तौर पर हुई है. पुलिस ने आरोपी ललित पासवान के खिलाफ केस दर्ज कर उसको गिरफ्तार भी कर लिया है.


ये भी देखें-