Gaya: हवस के शिकार में 3 वर्षीय मासूम की निर्मम हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया आरोपी
Gaya Crime News: दुष्कर्म की आशंका पर डीएसपी का कहना है कि `पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है या नही. फिलहाल अनुसंधान की जा रही है.`
Gaya: गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के पंचायती अखाड़ा रेलवे लाइन मोहल्ले की रहने वाली 3 वर्षीय मासूम बच्ची सानिया का रेलवे ट्रैक के किनारे झाड़ी में शव मिलने पर पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की सूचना मिलते ही टाउन डीएसपी, सदर एसडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष सहित भारी संख्या में पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी.
वहीं, घटना के बारे में परिजनों का कहना है कि 'वह घर के बाहर खेल रही थी. करीब 1 बजे जब हम उसे खाना खिलाने के लिए ढूंढ रहे थे तब आसपास के लोगों ने बताया कि सिधु नामक युवक उसे गोद मे उठाकर रेलवे लाइन की तरफ ले गया है. इसके बाद हमने बच्ची को ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन ना तो बच्ची मिली और ना ही वह युवक. इसी बीच किसी ने बताया कि वह स्टेशन के पास नशे की हालत में धुत है. जब स्थानीय लोगों ने युवक सिधु को पकड़कर बच्ची के बारे में पूछा तो उसने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. जिसके बाद लोगों ने आक्रोशित होकर उसकी पिटाई की तब सिधु ने बताया कि उसने बच्ची का शव दो रेलवे ट्रैक के बीच झाड़ियों में फैक दिया है.'
इसके बाद परिजनों ने झाड़ी से मासूम बच्ची के शव को नग्न अवस्था मे बरामद किया. वहीं, मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लेकर इलाज के लिए जेपीएन अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें- Bihar: NITI Ayog की रिपोर्ट के बाद सियासत तेज, JDU ने फिर उठाई विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग
इधर, टाउन डीएसपी, सदर एसडीओ सहित थानाध्यक्ष ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और वहां से बच्ची के खून से सने हुए कपड़े बरामद किए. घटना के बाद पूरे इलाके में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
इस संबंध में टाउन डीएसपी राजकुमार साह ने बताया कि 'परिजनों के अनुसार बच्ची 1 बजे दोपहर से गायब थी. इस मामले में संदेह के आधार पर सिधु नामक युवक की पिटाई की गई है. प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या करने का मामला प्रतीत होता है.'
दुष्कर्म की आशंका पर डीएसपी का कहना है कि 'पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही खुलासा हो पाएगा की बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना हुई है या नही. फिलहाल अनुसंधान की जा रही है.'
(इनपुट- जय प्रकाश कुमार)