जान लें कि राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि हम Sexual Abuse वाले Prank वीडियो के मामले को YouTube के सामने उठाएंगे.' रेखा शर्मा ने Youth Against Rape के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए ये बात कही. Youth Against Rape के ट्वीट में राष्ट्रीय महिला आयोग, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, केंद्रीय मंत्री प्रसाद जावड़ेकर और डीसीपी साइबर क्राइम को भी टैग करके इंसाफ की गुहार लगाई गई थी.(फोटो साभार- ट्विटर @sharmarekha)
बता दें कि Youth Against Rape ने ट्वीट किया, 'अंदाजा लगाइए नया ट्रेंड क्या है? Prank करने के नाम पर Sexual Abuse किया जा रहा है. Prank चैनल शुरू करके YouTube पर मौजूदगी दर्ज कराना और पैसे कमाना सबसे आसान है. यह कंटेट भारतीयों ने सबसे ज्यादा बार देखा है.'(फोटो साभार- ट्विटर @yaifoundations)
Youth Against Rape ने अगले ट्वीट में लिखा, 'इसमें सबसे अच्छी बात ये है कि हम भारतीय इस तरह के कंटेट को खूब पसंद करते हैं और पूरी कोशिश करते हैं कि ऐसे मनोरंजन के व्यू करोड़ों में जरूर पहुंच जाएं. आपने ध्यान नहीं दिया होगा लेकिन हर कोई अब इसी तरह का कंटेट बना रहा है. तो गलती किसकी है?'(फोटो साभार- ट्विटर @yaifoundations)
एक अन्य ट्वीट में Youth Against Rape ने कहा कि यह सिर्फ चैनलों के मालिकों के लिए नहीं है जो शहर में घूम-घूमकर Prank शूट करने की कोशिश करते हैं. यह उन लोगों के लिए है जो इस तरह के Prank में शामिल होते हैं या फिर इसे देखकर अपनी सहमति देते हैं. ये ऐसा है कि हम इस क्राइम पर मूक दर्शक बने हुए हैं.(फोटो साभार- ट्विटर @yaifoundations)
Youth Against Rape का कहना है कि दूसरों पर सवाल उठाना आसान है लेकिन इसके खिलाफ आवाज उठाना बहुत मुश्किल है. ये Prank करने वाले जेल जरूर जाएंगे, क्या आप सपोर्ट करेंगे.(फोटो साभार- ट्विटर @yaifoundations)
ट्रेन्डिंग फोटोज़