Advertisement
trendingPhotos819056
photoDetails1hindi

Palghar: ज्‍वेलरी शॉप में सेंध लगाकर चोरी, 8 करोड़ का सामान लेकर चंपत हुए चोर

मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) जिले के बोईसर इलाके में चोरों ने बुधवार को एक ज्‍वैलरी शॉप (Jewellery Shop) को निशाना बनाया और 8 करोड़ रुपये से अधिक का सामान लेकर चंपत हो गए. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही हैं.

14 किलो सोना और 60 लाख रुपये गायब

1/6
14 किलो सोना और 60 लाख रुपये गायब

मुंबई के पास बोईसर इलाके के बोईसर इलाके के मंगलम ज्वेलर्स के मालिक ने जब सुबह के वक्त अपनी दुकान देखी तो उनके होश उड़ गए. दुकान में रखी 60 लाख रुपये नकदी और 14 किलो सोना चोरों ने गायब कर दिया.

गैस कटर का इस्तेमाल

2/6
गैस कटर का इस्तेमाल

दुकान में रखी लोहे की मोटी तिजोरी को गैस कटर से काटकर चोरों पैसे और सोना चोरी कर लिया.

तिजोरी में ही रखते थे सारा पैसा

3/6
तिजोरी में ही रखते थे सारा पैसा

दुकान के मालिक श्रीरंग पाटिल को अपनी तिजोरी पर इतना विश्वास था कि वो अपना सारा पैसा घर पर ना रखकर इसी में रखते थे और उन्हे कभी सपने मे भी नही सोचा था कोई इस तिजोरी से माल निकाल सकता है.

दूसरी दुकान के रास्ते घुसे चोर

4/6
दूसरी दुकान के रास्ते घुसे चोर

इस पूरी घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने दुकान से लगी दूसरी दुकान के शटर को तोड़ा, उसमें गए और फिर दुकान मे सेंध लगा दी.

सीसीटीवी में 4 लोग दिखे

5/6
सीसीटीवी में 4 लोग दिखे

मामले की जांच के लिए पहुंची पुलिस को दुकान में लगी सीसीटीवी में इस घटना में शामिल 4 लोग दिखाई दे रहे है.

सिक्योरिटी गार्ड पर शक

6/6
सिक्योरिटी गार्ड पर शक

सीसीटीवी में सिक्योरिटी गार्ड जैसा शख्स भी दिखाई दे रहा है, जिसे कुछ दिन पहले ही नौकरी पर रखा गया था. पुलिस को इसी गार्ड पर शक है, क्योकि घटना के बाद से वो फरार है. पुलिस को शक है कि इस घटना में इंडस्ट्रियल इलाके में काम करने वाला भी कोई शख्स शामिल है, क्योंकि बिना उसके गैस कटर मिलना मुश्किल है.

ट्रेन्डिंग फोटोज़