मुंबई: महाराष्ट्र के पालघर (Palghar) जिले के बोईसर इलाके में चोरों ने बुधवार को एक ज्वैलरी शॉप (Jewellery Shop) को निशाना बनाया और 8 करोड़ रुपये से अधिक का सामान लेकर चंपत हो गए. चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच कर रही हैं.
मुंबई के पास बोईसर इलाके के बोईसर इलाके के मंगलम ज्वेलर्स के मालिक ने जब सुबह के वक्त अपनी दुकान देखी तो उनके होश उड़ गए. दुकान में रखी 60 लाख रुपये नकदी और 14 किलो सोना चोरों ने गायब कर दिया.
दुकान में रखी लोहे की मोटी तिजोरी को गैस कटर से काटकर चोरों पैसे और सोना चोरी कर लिया.
दुकान के मालिक श्रीरंग पाटिल को अपनी तिजोरी पर इतना विश्वास था कि वो अपना सारा पैसा घर पर ना रखकर इसी में रखते थे और उन्हे कभी सपने मे भी नही सोचा था कोई इस तिजोरी से माल निकाल सकता है.
इस पूरी घटना को अंजाम देने के लिए चोरों ने दुकान से लगी दूसरी दुकान के शटर को तोड़ा, उसमें गए और फिर दुकान मे सेंध लगा दी.
मामले की जांच के लिए पहुंची पुलिस को दुकान में लगी सीसीटीवी में इस घटना में शामिल 4 लोग दिखाई दे रहे है.
सीसीटीवी में सिक्योरिटी गार्ड जैसा शख्स भी दिखाई दे रहा है, जिसे कुछ दिन पहले ही नौकरी पर रखा गया था. पुलिस को इसी गार्ड पर शक है, क्योकि घटना के बाद से वो फरार है. पुलिस को शक है कि इस घटना में इंडस्ट्रियल इलाके में काम करने वाला भी कोई शख्स शामिल है, क्योंकि बिना उसके गैस कटर मिलना मुश्किल है.
ट्रेन्डिंग फोटोज़