Advertisement
trendingPhotos848782
photoDetails1hindi

Sister Brutally Killed Brother: बहन ने पति के साथ मिलकर सगे भाई को उतारा मौत के घाट, मचा हड़कंप

Sister Brutally Killed Brother: यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में ऐसी सनसनीखेज वारदात हुई जिसमें महिला ने अपने सगे भाई को ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. इस जुर्म में महिला के पति ने भी उसका साथ दिया. दोनों ने मिलकर पीड़ित के शरीर पर कई घातक वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आइए जानते हैं ये पूरा मामला क्या है...

महिला ने पति के साथ मिलकर अपने सगे भाई को काट डाला

1/5
महिला ने पति के साथ मिलकर अपने सगे भाई को काट डाला

बता दें कि यूनाइटेड किंगडम के बर्मिंघम में मोबीन शहजाद और उसकी पत्नी शेरीदन ने मिलकर मजम्मल महमूद बट्ट नामक एक शख्स की कथित रूप से हत्या (Sister Brutally Killed Brother) कर दी. जान लें कि मृतक कोई अजनबी शख्स नहीं बल्कि आरोपी महिला का सगा भाई था. (मोबीन शहजाद और शेरीदन-फाइल फोटो/साभार: वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस)

खून से लथपथ हालत में मिली मृतक की डेडबॉडी

2/5
खून से लथपथ हालत में मिली मृतक की डेडबॉडी

पुलिस को मौके से मजम्मल की डेडबॉडी खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़ी हुई मिली. सड़क पर खून के निशान चारों तरफ फैले हुए थे. चाकू से हमले में मजम्मल की मौके पर ही मौत हो गई. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार: रॉयटर्स)

एक घंटे के अंदर ही पकड़े गए हत्या के आरोपी

3/5
एक घंटे के अंदर ही पकड़े गए हत्या के आरोपी

पुलिस ने मजम्मल की हत्या के एक घंटे के अंदर ही आरोपी मोबीन शहजाद और उसकी पत्नी शेरीदन को पकड़ लिया. फिर पुलिस ने मोबीन को गिरफ्तार करके उसकी कार से हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू को भी बरामद किया. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार: PEXELS)

कसाई के चाकू से दी दर्दनाक मौत

4/5
कसाई के चाकू से दी दर्दनाक मौत

वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के मुताबिक, नवंबर 2019 में एक कसाई की दुकान के पास शहजाद, शेरीदन और मजम्मल के बीच किसी बात को लेकर जोरदार बहस हो गई. जिसके बाद बात और ज्यादा आगे बढ़ गई. फिर मोबीन शहजाद ने कसाई की दुकान से चाकू उठा लिया और मजम्मल को काट डाला. इसमें उसकी पत्नी शेरीदन ने भी उसका साथ दिया. (मृतक मजम्मल-फाइल फोटो/साभार: वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस)

कोर्ट की सुनवाई में क्या हुआ

5/5
कोर्ट की सुनवाई में क्या हुआ

बीबीसी के मुताबिक, बर्मिंघम क्राउन कोर्ट ने शनिवार को मोबीन शहजाद को मजम्मल की हत्या करने का दोषी पाया. वहीं शेरीदन को मजम्मल की हत्या (Brutally Killed Brother-in-Law) में अपने पति मोबीन का साथ देने के लिए दोषी पाया गया. कोर्ट अगली सुनवाई में दोनों को सजा सुना सकता है. (प्रतीकात्मक फोटो/साभार: PEXELS)

ट्रेन्डिंग फोटोज़