Siddique: कौन हैं `AMMA` के महासचिव सिद्दीक? रेप का आरोप लगने के बाद दिया इस्तीफा
AMMA general secretary Actor Siddique News: एक्टर सिद्दीक ने रेप का आरोप लगने के चंद घंटों बाद रविवार को ‘एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स’ (AMMA) के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया. सिद्दीक ने एक चैनल से बातचीत में रिजाइन करने की पुष्टि करते हुए कहा, `AMMA के अध्यक्ष मोहनलाल को इस्तीफा भेज दिया है.
Entertainment News, Siddique : मनोरंजन जगत की बात करें तो चाहे बॉलीवुड हो, टॉलीवुड या मॉलीवुड (Mollywood) या देश के किसी भी कोने का समृद्ध सिनेमा, वहां के सेलिब्रेटीज और पॉपुलर चेहरों पर रेप, यौन शोषण और कास्टिंग काउच (Rape Casting couch) जैसे आरोप लगते रहते हैं. अभी दो दिन पहले ही एक्ट्रेस सनम शेट्टी ने दावा किया था कि तमिल सिनेमा में कास्टिंग काउच (Casting Couch) चरम पर है. इसके बाद ताजा मामले में एक मशहूर अभिनेत्री ने मलायाली एक्टर सिद्दीक (Siddique) पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए तो इंडस्ट्री में भूचाल आ गया.
एक्टर सिद्दीक ने रेप का आरोप लगने के चंद घंटों बाद रविवार को ‘एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स’ (AMMA) के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया. सिद्दीक ने एक चैनल से बातचीत में रिजाइन करने की पुष्टि करते हुए कहा, 'AMMA के अध्यक्ष मोहनलाल को इस्तीफा भेज दिया है. हां, मैंने अपना आधिकारिक त्यागपत्र संस्था के अध्यक्ष मोहनलाल को भेज दिया है. मुझ पर आरोप लगाए गए हैं, इसलिए मैंने पद पर नहीं रहने और इस्तीफा देने का फैसला किया.’
एक्ट्रेस ने लगाया था यौन उत्पीड़न का आरोप
शनिवार को एक अभिनेत्री ने आरोप लगाया था कि सिद्दीक ने उन्हें एक फिल्म पर बातचीत करने के लिए बुलाने के बाद उनका यौन उत्पीड़न किया. ये आरोप ऐसे समय में सामने आए हैं जब न्यायमूर्ति हेमा समिति की रिपोर्ट के बाद मलयालम फिल्म उद्योग में हलचल पैदा हो गई है. रिपोर्ट में मलयालम सिनेमा जगत में ‘कास्टिंग काउच’ और यौन उत्पीड़न की अनेक घटनाओं की ओर इशारा किया गया है.
इस बीच AMMA के अनेक सदस्यों ने आरोपों के मद्देनजर महासचिव पद छोड़ने के सिद्दीक के फैसले का स्वागत किया. AMMA के उपाध्यक्ष जयन चेरथला ने कहा कि सिद्दीक के खिलाफ इतने गंभीर आरोप सामने आने के बाद उनका पद पर रहना उचित नहीं था. प्रसिद्ध अभिनेता अनूप चंद्रन ने कहा कि उन्होंने सुबह ही एएमएमए अध्यक्ष मोहनलाल को ईमेल करके सिद्दीक के इस्तीफे की जरूरत बताई थी.
उन्होंने कहा, ‘इतने गंभीर आरोपों का सामना कर रहे किसी व्यक्ति का पद पर बने रहना दरअसल पूरी संस्था का अपमान है. वहीं एक्ट्रेस माला पार्वती ने कहा कि सिद्दीक का इस्तीफे का फैसला ‘नैतिक रूप से सही’ है. ये सही फैसला है. अगर उस पीड़ित महिला ने समाज के सामने आने का साहस दिखाया और अपनी आपबीती सार्वजनिक रूप से बयां की, तो हमें उस दर्द और अपमान को समझना चाहिए जो उसने झेला है.’
कौन है सिद्दीक?
सिद्दीक मशहूर मलयाली एक्टर हैं. कुछ महीने पहले अभिनेता सिद्दीकी को एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स (एएमएमए) के नए महासचिव के रूप में चुना गया था. कई साल तक बाबू. कुक्कू परमेश्वरम और उन्नी सिवापाल के खिलाफ चुनाव लड़ रहे सिद्दीकी को कई अभिनेताओं का समर्थन प्राप्त था. वह प्रोड्यूसर्स एसोसिएशन और फिल्म निर्देशक संघ के भी पसंदीदा उम्मीदवार थे. उस समारोह में केंद्रीय मंत्री और अभिनेता सुरेश गोपी शामिल हुए थे. कार्यक्रम के दौरान उनकी चुनावी जीत के लिए एएमएमए सदस्यों द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया. इससे कुछ दिन पहले कोच्चि में हुई बैठक में मोहनलाल को फिर से एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया. वह पिछले दो कार्यकाल से इस पद पर बने हुए हैं.
(इनपुट: भाषा)