Holiday Calendar 2022: 365 में से 82 दिन रहेंगी छुट्टियां, जानें बिहार में कब रहेंगे समर वेकेशन
Advertisement
trendingNow11053057

Holiday Calendar 2022: 365 में से 82 दिन रहेंगी छुट्टियां, जानें बिहार में कब रहेंगे समर वेकेशन

School Holiday Calendar 2022: बिहार सरकार ने कॉलेज और यूनिवर्सिटी के लिए 2022 का हॉलिडे कैलेंडर जारी किया है. 

Holiday Calendar 2022: 365 में से 82 दिन रहेंगी छुट्टियां, जानें बिहार में कब रहेंगे समर वेकेशन

नई दिल्ली: Bihar Holiday Calendar 2022: बिहार शिक्षा विभाग द्वारा कॉलेज और यूनिवर्सिटीज़ में 2022 का कैलेंडर जारी कर दिया है. अगले साल शिक्षण संस्थानों में 365 में से कुल 82 दिन छुट्टी के रहेंगे. राज्पाल फागू चौहान द्वारा मान्यता मिलते ही संयुक्त सचिव प्रवीण कुमार गुप्ता ने अवकाश कैलेंडर जारी किया. 

छुट्टी के 8 दिन रहेंगे संडे
नए कैलेंडर के अनुसार यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में टीचर्स और कर्मचारियों के लिए 82 दिन तक छुट्टी रहेगी. इनमें 8 दिन रविवार रहेंगे और 74 दिन सप्ताह के अन्य दिनों में छुट्टी रहेगी. 1 से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेंगी, त्योहार, जयंती व अन्य अवसरों को मिलाकर कुल 52 दिन छुट्टी रहेगी. 

यह भी पढ़ेंः- Post Office Recruitment 2021: पोस्टमैन, असिस्टेंट समेत इन पदों पर बंपर वैकेंसी, जानें एप्लीकेशन प्रोसेस

एक मार्च को महाशिवरात्रि
1 मार्च को महाशिवरात्रि, 16 से 19 मार्च को होली, दुर्गापूजा की कलश स्थापना 26 सितंबर को रहेगी. गांधी जयंती से 5 अक्टूबर तक दुर्गापूजा पर 5 दिन की छुट्टी रहेगी. बता दें कि पटना यूनिवर्सिटी, पाटलीपुत्र यूनिवर्सिटी और मुंगेर यूनिवर्सिटी के कुलपतियों की कमेटी ने मिलकर यह कैलेंडर बनाया. 

यह भी पढ़ेंः- MP Board: 10वीं-12वीं बोर्ड एग्जाम का टाइम टेबल जारी, शिक्षा विभाग ने किए बड़े बदलाव, जानें यहां

WATCH LIVE TV

Trending news