Best Online Courses For Students: बहुत से स्टूडेंट्स पढ़ाई के साथ-साथ नौकरी भी करना चाहते हैं. कई बार उनकी परिस्थितियां ऐसी होती हैं कि उन्हें संस्थान जाकर पढ़ाई करने बजाय ऑनलाइन कोर्स करना अच्छा लगता है, वहीं कुछ बच्चे मजबूरी में ऑनलाइन पढ़ाई का ऑप्शन चुन रहे हैं. यहां हम ऐसे ही कुछ ऐसे ही कोर्सेस के बारे में आपको बता रहे हैं, जिनके जरिए आप कम उम्र में ही मोटा पैसा कमा सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ग्राफिक डिजाइनिंग
इस कोर्स में फोटोशॉप, इलस्ट्रेटर, डिजाइन थ्योरी, ब्रैंडिंग और लोगो डिजाइन जैसी चीजें सिखायी जाती हैं. आप ऑनलाइन कोर्स करके घर बैठे ही डिजिटली स्कील्ड होकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं. ग्राफिक डिजाइनर्स की हमेशा ही डिमांड रहती. 


वेब और मोबाइल डिजाइनर
यह कोर्स करके आप फ्रीलांसर या डिजाइनर के तौर पर किसी कंपनी में काम कर सकते हैं. इसमें आपको मोबाइल और वेब डिजाइन, यूजर इंटरफेस, एचटीएमएल, सीएसएस जैसी कई चीजें सिखाने के साथ ही कोडिंग से जुड़ी जानकारी भी दी जाती है.  


कंटेंट राइटिंग
अगर आपका इंट्रेस्ट राइटिंग में है तो ये कोर्स आपके लिए बढ़िया विकल्प है. इस कोर्स की मदद से आप कॉपी राइटिंग, ब्लॉगिंग, कंटेंट राइटिंग आदि सीख सकते हैं. आजकल कॉपी राइटर्स की डिमांड विदेशों में भी खूब है. ये कोर्स राइटिंग के बेसिक्स क्लियर करते हुए आपकी राइटिंग स्किल्स को इंप्रूव करेगा.


वीडियो एडिटिंग
सोशल मीडिया के दौर में वीडियो एडिटर की डिमांड तेजी से बढ़ रही है. इसमें आप एडवांस वीडियो एडिटिंग, ऑडियो एडिटिंग, कलर ग्रेडिंग, मोशन ग्राफिक्स आदि सीखते हैं. 


डेटा साइंस
डेटा साइंस का ऑनलाइन कोर्स करके आप एनालिटिक्स, डेटा माइनिंग, मॉडलिंग, विजुअलवाइनजेशन जैसी कई चीजें सीखते हैं. ये आजकल बहुत डिमांड में रहते हैं और यह कोर्स आपको बढ़िया नौकरी दिलाएगा.


प्रेजेंटेशन स्किल्स
बेहतर प्रेजेंटेशन स्किल्स आपको भीड़ में अलग पहचान दिलाती है. इसके तहत आप पब्लिक स्पीकिंग, कम्यूनिकेशन स्किल्स, स्टोरीटेलिंग स्किल्स आदि सीखते हैं. इस कोर्स के जरिए आप खुद को कई तरह बढ़िया जॉब्स के लिए तैयार कर सकते हैं.