IIM CAT 2020 Result: CAT 2020 परीक्षा के नतीजे घोषित, iimcat.ac.in पर करें चेक
IIM इंदौर ने CAT 2020 रिजल्ट (IIM CAT 2020 Result) जारी कर दिया है. जो भी उम्मीदवार परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट, iimcat.ac.in पर जाकर अपना स्कोर देख सकते हैं.
नई दिल्ली: IIM इंदौर ने CAT 2020 परिणाम (CAT 2020 Result) आज, 2 जनवरी को शाम 5 बजे घोषित कर दिया है. कैट 2020 परीक्षा का परिणाम (CAT 2020 Result) आईआईएम की ऑफिशियल वेबसाइट (CAT Official Website), iimcat.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. 29 नवंबर को परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों के लिए स्कोरकार्ड (CAT Scorecard) पोर्टल पर उपलब्ध कराया गया है. आईआईएम कैट परिणाम 2020 (IIM CAT 2020 Result) डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को कैट आईडी और पासवर्ड (CAT ID-Password) दर्ज करना होगा, जिसके बाद वे अपना स्कोर (Score) देख पाएंगे.
ऐसे देखें CAT Result 2020
कैट 2020 रिजल्ट (CAT 2020 Result) देखने और डाउनलोड (Download) करने के लिए कैंडिडेट्स (Candidates) को ये स्टेप्स फॉलो करने होंगे.
1. रिजल्ट देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं.
2. यहां होमपेज पर लिंक ‘Score 2020’ पर क्लिक करें.
3. इस लिंक पर क्लिक करके लॉगइन क्रेडेंशियल्स डालें.
4. बताई गई जगह पर अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालें.
5. नए पेज पर मेन्यू बार में एक कॉलम CAT 2020result/scorecard पर क्लिक करें.
6. आपके सामने कैट 2020 परीक्षा का रिजल्ट कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा.
7. यहां से इसे डाउनलोड (CAT Result Download) करें और चाहें तो एक प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं.
यह भी पढ़ें- जरूरी खबर: फेक है सोशल मीडिया पर वायरल हो रही CBSE Datesheet, उस पर न करें यकीन
ऑनलाइन हुई थी परीक्षा
आईआईएम, इंदौर (IIM Indore) ने कॉमन एडमिशन टेस्ट 2020 (Common Admission Test, CAT 2020) को कंप्यूटर मोड में आयोजित किया था और इस परीक्षा की आंसर की (Answer Key) पहले ही जारी की जा चुकी है. आज कैट परीक्षा (CAT Exam 2020) का फाइनल रिजल्ट (Final Result) डिक्लेयर हुआ है. कैंडिडेट वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं कि उनका चयन हुआ है या नहीं. रिजल्ट के आधार पर ही छात्रों का मैनेजमेंट के टॉप कॉलेज (Top Management College) में एडमिशन हो सकेगा.