CLAT 2023: आज से Final Answer Key और परीक्षा के आयोजन के खिलाफ दर्ज करें शिकायत
CLAT 2023: क्लैट 2023 की शिकायत निवारण विंडो 26 दिसंबर (सुबह 9 बजे) और 29 दिसंबर (सुबह 9 बजे) के बीच एक्टिव रहेगी.
CLAT 2023: कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) आज, 26 दिसंबर 2022 को अपने संबंधित परीक्षा केंद्रों पर CLAT 2023 की फाइनल आंसर की (CLAT 2023 Final Answer Key) और परीक्षा के आयोजन के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए विंडो ओपन करेगा. CLAT 2023 की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र इस ऑफिशियल वेबसाइट consortiumofnlus.ac.in पर जाकर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं. क्लैट 2023 की फाइनल आंसर की और परीक्षा के आयोजन के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के लिए, छात्रों को अपने अकाउंट में लॉग-इन करना होगा और जरूरी डॉक्युमेंट्स की मदद से शिकायत दर्ज करनी होगी.
इस दिन तक दर्ज कर सकेंगे शिकायत
CLAT 2023 की शिकायत निवारण विंडो 26 दिसंबर (सुबह 9 बजे) और 29 दिसंबर (सुबह 9 बजे) के बीच एक्टिव रहेगी. बता दें कि इससे पहले, NLU के कंसोर्टियम ने कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023 की फाइनल आंसर की 22 दिसंबर को और रिजल्ट 23 दिसंबर, 2022 को जारी किया था. कंसोर्टियम ने छात्रों की किसी भी शिकायत को प्राप्त करने और उसका जवाब देने के लिए एक 'शिकायत निवारण समिति' का गठन किया है. जहां छात्र CLAT 2023 की Final Answer Key और परीक्षा संचालन के खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
CLAT 2023 Final Answer Key and Conduct of Exam: इन स्टेप्स को फॉलो कर दर्ज करें शिकायत
1. छात्र सबसे पहले इस ऑफिशियल वेबसाइट-- consortiumofnlus.ac.in/clat-2023 पर जाएं.
2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल कर क्लैट अकाउंट में लॉग इन करें.
3. अब आप 'Submit Grievance' के बटन पर क्लिक करें और अपनी शिकायत की प्रकृति बताएं.
4. इसके बाद जरूरी डॉक्युमेंट्स के साथ 1,000 Characters के भीतर अपनी शिकायत का वर्णन करें.
5. अब आप डिक्लेरेशन फॉर्म सबमिट करें और 'सबमिट' बटन पर क्लिक करें.
6. इसके बाद आप भविष्य के लिए कन्फर्मेशन पेज को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.
केवल यही छात्र दर्ज कर सकेंगे शिकायत
बता दें कि शिकायत दर्ज करने की सुविधा केवल उन छात्रों के लिए खुली है, जिन्होंने क्लैट 2023 के प्रश्न पत्र और फाइनल आंसर की के खिलाफ आपत्तियां उठाई हैं. छात्रों को ध्यान देना चाहिए कि शिकायत निवारण समिति ईमेल, वेबसाइट पर समर्थन टिकट या फोन कॉल पर प्राप्त किसी भी आपत्ति पर विचार नहीं करेगी.