CUET UG 2023: एनटीए द्वारा जारी किए गए परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक, सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षाओं का आयोजन 21 मई से 31 मई, 2023 तक किया जाएगा.
Trending Photos
CUET UG 2023: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जल्द ही सीयूईटी यूजी 2023 (CUET UG 2023) परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस शुरू कर दिए जाएंगे. मीडिया रिपोर्टेस के मुताबिक, सीयूईटी यूजी 2023 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया इसी सप्ताह में शुरू होने की उम्मीद है. आवेदन प्रक्रिया शुरू होने के बाद छात्र इस ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in और nta.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
कब होगा सीयूईटी यूजी 2023 का आयोजन?
बता दें नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जारी किए गए परीक्षा शेड्यूल के मुताबिक, सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षाओं का आयोजन 21 मई से 31 मई, 2023 तक किया जाएगा. इसके अलावा छात्र ध्यान दें कि सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षाएं इन विभिन्न भाषाओं जैसे असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू में आयोजित की जाएंगी.
जानें कब जारी होगा सीयूईटी यूजी 2023 का रिजल्ट
इस साल एनटीए नेशनल लेवल के सभी एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन तय समय पर करना चाह रहा है. इसलिए रजिस्ट्रेशन की तारीखों से लेकर रिजल्ट जारी करने की भी संभावित तारीखें पहले ही जारी कर दी गई हैं. एनटीए द्वारा जारी किए गए सीयूईटी यूजी 2023 के शेड्यूल के मुताबिक, सीयूईटी यूजी 2023 की परीक्षा के परिणाम जून 2023 के तीसरे सप्ताह तक जारी कर दिए जाएंगे.
CUET UG 2023: ऐसे भरें सीयूईटी यूजी का एप्लिकेशन फॉर्म
1. छात्र सबसे पहले CUET UG की आधिकारिक साइट cuet.samarth.ac.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए गए रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप यहां लॉगिन डिटेल दर्ज करें और खुद को रजिस्टर करें.
4. इसके बाद आप एप्लिकेशन फॉर्म भरना शुरू करें और आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
5. आप भविष्य के लिए अपने एप्लिकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर उसका एक प्रिंटआउट निकाल कर अपने पास जरूर रख लें.