Daily Current Affairs 13 November 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - 'नीरज चोपड़ा' किस देश के फ्रेंडशिप एम्बेसडर बने हैं?
जवाब - स्विट्जरलैंड


सवाल 2 - अमेरिका ने किस देश को 'करेंसी मोनेटरिंग लिस्ट' से हटाया है?
जवाब - भारत 


सवाल 3 - किसने 'फिट इंडिया स्कूल सप्ताह' के शुभंकर (Mascot) तूफान और तूफानी का शुभारंभ किसने किया है? 
जवाब - पीवी सिंधु


सवाल 4 - RIL किस राज्य में भारत का पहला 'मल्टी मॉडल लॉजिस्टिक पार्क' विकसित करेगा?
जवाब - तमिलनाडु


सवाल 5 - मूडीज ने 2022 के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि का अनुमान कितने प्रतिशत किया है?
जवाब - 07%


सवाल 6 - आतंकवाद के वित्तपोषण पर मंत्रिस्तरीय सम्मेलन की मेजबानी कौन करेगा? 
जवाब - भारत


सवाल 7 - 'ग्रेन बार्कले' को कितने साल के लिए ICC का अध्यक्ष पुनः निर्वाचित किया गया है?
जवाब - दो साल 


सवाल 8 - किसे UK के 'रॉयल ऑर्डर ऑफ मेरिट' से सम्मनित किया गया है?
जवाब - वेंकी रामकृष्णन 


सवाल 9 - प्रधानमंत्री मोदी ने कहां केम्पेगौडा की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया है?
जवाब - बैंगलुरु


सवाल 10 - भारतीय मुक्केबाज लवलीन बोर्गेहेन ने 'एशिया मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2022' में कौन सा पदक जीता है?
जवाब - स्वर्ण पदक