Daily Current Affairs 14 November 2022: हर साल लाखों छात्र कई तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. इन प्रतियोगी परीक्षाओं में करेंट अफेयर्स से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रश्न पूछे जाते हैं और यही प्रश्न कई बार आपके सलेक्शन और रिजेक्शन का कारण भी बनते हैं. प्रतियोगी परीक्षाओं में कई बार अभ्यर्थी करेंट अफेयर्स से जुड़े आसान सवालों के जवाब भी नहीं दे पाते और सरकारी नौकरी लेने से चूक जाते हैं. इसी को देखते हुए हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों व अभ्यर्थियों के लिए करेंट अफेयर्स से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवाल और उनके जवाब प्रस्तुत कर रहे है. आप इन सवालों के जरिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सवाल 1 - हाल ही में जारी 'QS एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग' में भारत का कौन सा संस्थान शीर्ष पर है?
जवाब - आईआईटी बॉम्बे (IIT Bombay)


सवाल 2 - कौन सा देश 2024 में 'अंडर-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप' की मेजबानी करेगा?
जवाब - श्रीलंका


सवाल 3 - हाल ही में 'Indian Biological Data Centre' का उद्घाटन किस राज्य में किया गया है?
जवाब - हरियाणा


सवाल 4 - 'एशियन एयरगन चैंपियनशिप' में महुली घोष ने कौन सा पदक जीता है?
जवाब - स्वर्ण पदक


सवाल 5 - वैश्विक उत्पादन में 41% के साथ 'बाजरा' का प्रमुख उत्पादक देश कौन सा बना है?
जवाब - भारत


सवाल 6 - किस बॉलीवुड अभिनेता को 'ग्लोबल आइकॉन अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया है?
जवाब - शाहरुख खान


सवाल 7 - किस राज्य में गरीब पिछड़े वर्गों के आरक्षण को 77% तक बढ़ाने के लिए विधेयक पारित किया गया है?
जवाब - झारखंड


सवाल 8 - दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस को किस शहर में हरी झंडी दिखाई गई है?
जवाब - बेंगलुरु


सवाल 9 - किस राज्य में 'कावेरी साउथ वाइल्ड लाइफ सेंचुरी' को अधिसूचित किया गया है?
जवाब - तमिलनाडु


सवाल 10 - किस प्लेयर को 'ICC हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया है?
जवाब - शिवनारायण चंद्रपॉल